लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम सहित चारों विधानसभा में स्थापित किए कंट्रोल रूम
राजसमंद. लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजसमंद में भी तैयारियां तेज हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश देकर व्यवस्थाओं को ओर अधिक पुख्ता करने की तैयारियां शुरू कर दी है।
इस कड़ी में जिला स्तर पर एक और विधानसभा क्षेत्र मुख्यालयों पर 4 कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। राजसमंद कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 02952 222585 हैं। जहां प्रभारी के रूप में जिला श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका और सह प्रभारी घनश्याम लाल गौड़ एडीपीसी को बनाया गया है।
वही विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। भीम विधानसभा क्षेत्र का कंट्रोल रूम का नंबर 02951 250229, कुंभलगढ़, विधानसभा क्षेत्र का कंट्रोल रूम नंबर 02954 242436, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र का कंट्रोल रूम नंबर 02953 294188 और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र का कंट्रोल रूम नंबर 9660517101 है।