उदयपुर, 19 मार्च। लोकसभा आम चुनाव- 2024 को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर गठित मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 20 से 23 मार्च 2024 तक आयोजित होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) अरविन्द पोसवाल ने बताया कि पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में होगा। मतदान अधिकारी द्वितीय का प्रशिक्षण सुखाड़िया रंगमंच टाउनहॉल में तथा मतदान अधिकारी तृतीय का प्रशिक्षण न्यू आरएनटी ऑडिटोरियम में होगा। प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर पूरे दिन चलेगा। इसी प्रकार माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण 28 मार्च को सुबह 10 बजे से सुखाड़िया रंगमंच सभागार में होगा। होम वोटिंग पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 29 मार्च को न्यू ऑडिटोरियम आरएनटी, महिला मतदान दल प्रथम प्रशिक्षण भी 29 मार्च को सुखाड़िया रंगमंच सभागार तथा दिव्यांगजन मतदान दल का प्रशिक्षण 29 मार्च को जिला परिषद सभागार में होगा।