Exclusive:इन तीन चेहरों पर आतंकी पन्नू ने लगाया बड़ा दांव! खुफिया एजेंसियों के हाथ लगी यह बड़ी कामयाबी

Facebook
Twitter
WhatsApp

Exclusive: Khalistani Terrorist gurpatwant singh Pannu placed a big bet on these three faces

Khalistan: Gurpatwant singh pannun
– फोटो : Amar Ujala/Rahul Bisht

विस्तार


अमेरिका के अलग-अलग शहरों में भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले कुछ चेहरों की पहचान भारतीय खुफिया एजेंसियों ने की है। यह वह चेहरे हैं जिन पर सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू न सिर्फ आंख मूंद कर भरोसा करता है। बल्कि खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह कराने के लिए लिए इन चेहरों पर बड़ा दांव लगाया है। यही नहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पन्नू के उन सभी भरोसेमंद लोगों की पहचान कर उनका भारतीय कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। दरअसल आतंकी पन्नू ने कैलिफोर्निया के शहरों में 26 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक नगर कीर्तन के माध्यम से जनमत संग्रह के नाम पर माहौल बनाने की योजना बनाई है। फिलहाल भारत के खिलाफ माहौल बनाने वाले इन तीनों चेहरों की जानकारी खुफिया एजेंसियों की ओर से केंद्र सरकार को साझा की गई है।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक वैसे तो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और यूके के अलग-अलग शहरों में सिख फॉर जस्टिस से जुड़े खालिस्तान चरमपंथी लगातार भारत के विरोध में साजिशें करते रहते हैं। लेकिन इस बार जिस तरह से 26 जनवरी और 28 जनवरी को अमेरिका के कैलिफोर्निया में जनमत संग्रह कराने के लिए सिख फॉर जस्टिस ने अपने भरोसेमदों की टीम तैयार की है, उसकी पूरी जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसी को लग गई है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से भारत के खिलाफ माहौल बनाने वाले लोगों की पहचान की। इसमें तीन प्रमुख चेहरे खासतौर पर सामने आए हैं, जो अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल से अलग-अलग जगहों पर न सिर्फ जनमत संग्रह के लिए प्रोपेगेंडा चला रहे हैं, बल्कि भारत के खिलाफ माहौल बना रहे हैं।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक जिन तीन लोगों को पन्नू के सबसे भरोसेमंद के तौर पर पहचान की गई है, ये तीनों अमेरिका के साथ-साथ कनाडा में चलाए जा रहे जनमत संग्रह अभियान में प्रमुखता से भागीदारी करते आए हैं। सूत्रों का कहना है कि तीनों बीते कुछ समय से पन्नू के साथ आतंकी गतिविधियों में न सिर्फ शामिल हैं, बल्कि उसके प्रोपेगेंडा को फैलाने के लिए सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी यही लोग करते हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक जिन तीन प्रमुख लोगों को अमेरिका में खालिस्तान जनमत संग्रह करने के लिए पन्नू ने चुना है, उनका सीधा नाता कैलिफोर्निया के यूबासिटी से है। अब पड़ताल इस बात की जा रही है कि बीते कुछ समय में इन लोगों का भारत कितनी बार आना-जाना हुआ है। इस दौरान इनका यहां पर किन लोगों से मिलना-जुलना हुआ, यह भी पड़ताल का हिस्सा है।






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 3 7
Users Today : 3
Users Yesterday : 2