गाजा पर इजरायली हमलों में 100 की मौत, WHO बोला “बेहद भयावह मंजर “

Facebook
Twitter
WhatsApp

Israel-Hamas War उत्तर में जबालिया शिविर में इजरायली बमबारी में करीब 90 लोग मारे गए. वहीं दीर अल-बलाह में बमबारी में 12 लोग मारे गए.
Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर को शुरू हुई इजरायल-हमास की जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. थोड़े दिनों के सीजफायर के बाद एक बार फिर इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमला करना शुरू कर दिया है. अल जजीरा के मुताबिक, इस हवाई हमले के चलते पिछले 24 घंटे में करीब 100 लोगों की जान चली गई है.

इधर, अब इजरायल पर युद्धविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने लगा है. दूसरी बात पिछले दिनों इजरायली सेना की ओर से अपने ही तीन लोगों को गलती से गोली मारकर हत्या कर दी गदई, जिसके बाद से ही इजरायल की ओर से हमास के साथ बंधकों को रिहा करने और बातचीत करने की बात कही जा रही है.
फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा में मानवीय संकट गहराता ही जा रहा है. गाजा में लगभग 85% आबादी अपने घरों से विस्थापित हो चुकी है. लोगों को भोजन, पानी, ईंधन और बिजली की कमी बनी हुई है. युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार इजराय के साथ केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से सहायता वितरण रविवार को फिर से शुरू किया गया. हालांकि, सहायता एजेंसियों ने इस सहायता को नाकाफी बताया है.

अल जजीरा ने गाजा के उत्तर में बेत लाहिया में कमल अदवान अस्पताल के फुटेज प्रसारित किया, जहां उसने कहा कि घायल और विस्थापित लोगों को 16 दिसंबर रात भर इजरायली टैंकों द्वारा कुचल दिया गया था. मलबे और धरती में कम से कम दो शव देखे जा सकते थे. इजरायली सेना ने बिना सबूत दिए कहा कि उसने हथियार खोजे हैं और अस्पताल में लगभग 80 हमास लड़ाकों को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 2 0 6
Users Today : 3
Users Yesterday : 6