वसुंधरा राजे ने सचिवालय में दिलवाया चार्ज
टी रविकांत होंगे मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव
भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उनके साथ दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली है। तीनों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भजनलाल ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया तो मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत देर तक हंसी-मजाक करते रहे।
शपथ के बाद भजनलाल ने कहा कि मैं भावुक और नतमस्तक हूं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध, और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने सचिवालय पहुंचकर पूजा-पाठ के साथ मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला।
कार्यभार ग्रहण करवाने के लिए उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत कई केंद्रीय मंत्री सचिवालय पहुंचे थे। पदभार ग्रहण करने के बाद भजनलाल ने वसुंधरा राजे को मिठाई खिलाई, वहीं वसुंधरा ने भजनलाल के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। बैरवा और दीया कुमारी ने भी चार्ज संभाल लिया है। इस दौरान डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
भजनलाल और दीया कुमारी को चार्ज दिलवाने के लिए भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता पहुंचे जबकि प्रेमचंद बैरवा ने सिर्फ परिवार के सदस्यों के मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण किया। बैरवा भजनलाल के सचिवालय पहुंचने से पहले ही कार्यभार ग्रहण कर चुके थे। दीया कुमारी को सचिन पायलट वाला और प्रेमचंद बैरवा को प्रताप सिंह खाचरियावास का कमरा मिला है।
इधर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ऑफिस में तीन आईएएस अफसरों की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं। टी रविकांत को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव, आनंदी को सचिव और सौम्या झा को संयुक्त सचिव बनाया गया है। तीनों की नियुक्तियां अस्थायी तौर पर की हैं, तीनों अपने मौजूदा पदों पर भी काम करते रहेंगे।
गहलोत भी पहुंचे, शेखावत-वसुंधरा के साथ की हंसी-मजाक
शपथ समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे। वे शपथ ग्रहण शुरू होने के करीब आधे घंटे पहले ही अल्बर्ट हॉल पहुंच गए थे। वे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के साथ बैठे थे। तीनों देर तक हंसी-मजाक करते रहे। दो दिन पहले ही गजेंद्र सिंह की याचिका पर गहलोत के खिलाफ मानहानि का केस चलने का फैसला हुआ है।
शपथ से पहले मां-बाप के पैर धोए
आज भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। उनके परिवार ने अपने अस्थायी ठिकाने चंबल पावर हाउस के गेस्ट हाउस में बर्थ डे सेलिब्रेट भी किया। पहले उन्होंने गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद उन्होंने अपने माता-पिता के चरण धोकर उनका आशीर्वाद भी लिया। वहीं, मनोनीत डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने आज शपथ लेने से पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। भजनलाल पहले सीएम हैं, जिन्होंने अपने जन्मदिन पर शपथ ली है।
शपथ में कौन-कौन शामिल हुआ :
केंद्रीय मंत्री : अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, प्रहलाद जोशी, अश्चिनी वैष्णव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र यादव, हरदीप सिंह पुरी, अनुराग ठाकुर, अर्जुनराम मेघवाल, नित्यानंद राय, एसपी सिंह बघेल, मनसुख मांडविया।
मुख्यमंत्री : गुजरात के भूपेन्द्रभाई पटेल, मध्यप्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव साय, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, असम के हिमंता बिस्वा सरमा, गोवा के प्रमोद सांवत, त्रिपुरा के माणिक साहा और मणिपुर के एन बीरेन सिंह।
डिप्टी सीएम : उत्तर प्रदेश के केशव प्रसाद मौर्या, अरुणाचल प्रदेश के चौना मीन और नगालैंड के यानथुंगो।
बैरवा बोले- गहलोत सरकार की योजनाएं केवल नाम बदलने की थीं
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कामकाज संभालने के बाद कहा कि गहलोत सरकार की योजनाएं केवल दिखावे की थीं और केवल नाम बदलने वाली योजनाएं थीं। जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। हम मोदी सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाएंगे।