राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में अव्यवस्थाएं
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बच्चों को बुलाकर भीड़ जुटाई, अधिकांश कुर्सिया खाली रहीं|
राजसमंद. राजसमंद में आज पुरानी कलक्टरी परिसर में परिवहन विभाग की ओर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं जिन पर किसी का ध्यान नहीं गया।
सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह दोपहर एक बजे से शुरू होना था जिसके लिए स्कूली बच्चों को भी वहां बुला लिया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत के लिए आमंत्रित अतिथियों के द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन करना था लेकिन ढाई घंटे तक अतिथियों के नहीं पहुंचने पर कार्यक्रम की शुरुआत नहीं हो पाई। परीक्षा के नजदीक आने पर भी उनको पढ़ाई छोड़ कर इस तरह से कार्यक्रम मे बैठना पड़ा। इसके बाद धीरे-धीरे बच्चे भी वहां से जाने लगे और समारोह की अधिकांश कुर्सियां खाली हो गईं।
इसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपखंड अधिकारी नरेंद्र जैन पहुंचे ओर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कायक्रम में परिवहन विभाग के अधिकारियों के अलावा राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह भी पहुंचे।
बाद में सड़क सुरक्षा माह के महत्व को बताते हुए डिटीओ कल्पना शर्मा व प्रधान ने उपस्थित बच्चों को उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया गया। हालांकि इस दौरान उपस्थित बच्चों में से कुछ ही बच्चों को सम्मानित करना था लेकिन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा राजस्थानी कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले छात्र, पुलिस अधिकारियों को मोमैंटम और प्रशंसा पत्र देकर नवाजा गया। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक अनीता पंवार, रोहित सिंह सोलंकी, गौरव शर्मा नाथद्वारा एएसआई अंबा लाल भील, हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार टेलर सहित अधिकारी मौजूद थे।