जिला स्तरीय जनसुनवाई
उदयपुर, 15 फरवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के तृतीय गुरुवार को राजस्थान संपर्क आईटी केंद्र में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में पहुंचे परिवादियों की समस्याओं को तसल्ली से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब-तलब किया। त्वरित निस्तारण योग्य परिवेदनाओं का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। वहीं अन्य परिवेदनाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को जांच व राहत के निर्देश दिए। उपखण्ड स्तर के परिवादों पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी को समस्याओं का निस्तारण कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण, भूमि आवंटन, राजस्व प्रकरण, बिजली-पानी की समस्याओं से जुड़े प्रकरण प्रस्तुत हुए। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर त्वरित कार्रवाई और गुणवत्ता निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ब्लॉक स्तर पर होने वाली जनसुनवाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्लॉक स्तर पर निस्तारण योग्य परिवेदनाओं का वहीं पर त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि लोगों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। जनसुनवाई में तकरीबन 100 से अधिक परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इसमें से कई का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई के दौरान एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, युडीए सचिव राजेश जोशी, जिला रसद अधिकारी नीलम लखारा, जिला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी, पुलिस उपाधीक्षक चांदमल सिंगारिया सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे। वहीं ब्लॉक स्तर से भी उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े।