नगर निगम कमिश्नर की कार ने बच्चे को कुचला

Facebook
Twitter
WhatsApp

नगर निगम कमिश्नर की कार ने बच्चे को कुचला

सड़क पर तड़पता देख भी नहीं रुका ड्राइवर मां के सामने गई बेटे की जान

अजमेर में नगर निगम कमिश्नर की कार की टक्कर से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के मदार गेट पर गुरुवार दोपहर 3 बजे हुआ। बच्चा सड़क किनारे मां के पास बैठा हुआ था। कार बच्चे को कुचलती हुई निकल गई। गंभीर घायल बच्चे को मां और आसपास के लोग जेएलएन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने के बाद पुलिस जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंची और शव को मॉर्क्युरी में रखवाया। मृतक अजमल (13) पुत्र शमसुद्दीन की मां की शिकायत पर पुलिस ने कमिश्नर की कार के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे के समय निगम कमिश्नर कार में नहीं थे। लखनऊ (यूपी) निवासी अजमल अपनी मां के साथ अजमेर में रहता था। उसकी मां यहां मजदूरी करती है।

कमिश्नर को छोड़कर आया था ड्राइवर

पुलिस ने बताया कि नगर निगम की साधारण सभा में लंच के बाद नगर निगम कमिश्नर देशल दान करीब तीन बजे कार में वापस आए। ड्राइवर ने गांधी भवन के बाहर कमिश्नर को उतारा। इसके बाद ड्राइवर कार को मदार गेट से घुमाकर वापस ला रहा था, इसी दौरान मासूम चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शी काली ने बताया कि कार ड्राइवर दिव्यांग बच्चे को टक्कर मारने के बाद भी गाड़ी लेकर चला गया। बच्चा सड़क पर तड़पता रहा। कार पर राजस्थान सरकार लिखा हुआ था। बच्चे को टेंपो में अस्पताल लेकर गए।

कोतवाली थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया- पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे का शव उसकी मां को सौंप दिया गया। मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने नगर निगम कमिश्नर की कार के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कार जब्त कर जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 1 4 8
Users Today : 2
Users Yesterday : 2