माउंटआबू नगरपालिका आयुक्त रामकिशोर विभिन्न अनियमितताएं बरतने के दोषी, मुख्यालय निदेशालय में देनी होगी उपस्थिति, माउंटआबू उपखंड अधिकारी संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार
स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश ओला ने की कारवाई
आबूरोड। स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश ओला द्वारा माउंटआबू नगरपालिका आयुक्त रामकिशोर को विभिन्न अनियमितताएं बरतने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से मुख्यालय निदेशालय लगा दिया गया है। इसके साथ ही माउंटआबू उपखंड अधिकारी को नगरपालिका आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।
स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश ओला द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि वर्तमान में नगरपालिका, माउंटआबू क्षेत्र में इको सेंसेटिव जोन प्रभावी है। सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा सम्पूर्ण नगरपालिका, माउंटआबू क्षेत्र में भवन व अन्य गतिविधियों पर नियमानुसार कुछ कार्यों पर रोक लगाई हुई है। विभाग को नगरपालिका, माउंटआबू द्वारा पट्टे जारी करने व निर्माण कार्यों की निविदाओं में वित्तीय अनियमितता से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई है। प्राप्त शिकायतों अनुसार इन आदेशों/निर्देशों की अवहेलना सामने आई है। इस संबंध में विभाग द्वारा उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन करते हुए अनियमितताओं की जांच के संबंध में जांच कर 15 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किए गए है। इसलिए इन अनियमितताओं के कारण रामकिशोर, अधिशाषी अधिकारी- तृतीय हाल आयुक्त, नगर पालिका, माउंटआबू का अग्रिम पदस्थापन तुरन्त प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में मुख्यालय निदेशालय किया जाता है। उपखण्ड अधिकारी, माउंटआबू को अपने पद के कार्य के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक आयुक्त, नगर पालिका, माउंटआबू के पद का अतिरिक्त कार्य करने के लिए अधिकृत किया जाता है। रामकिशोर, अधिशाषी अधिकारी-तृतीय को कार्यमुक्त कर निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल अपनी उपस्थिति निदेशालय में प्रस्तुत करे।