उदयपुर समाचार : द्वितीय रविवार, 11 फरवरी 2024
मुख्यमंत्री का यात्रा कार्यक्रम जारी
उदयपुर, 11 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के 12 फरवरी सोमवार को प्रस्तावित उदयपुर प्रवास को लेकर विस्तृत यात्रा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सुबह 11.15 बजे जयपुर से वायुयान से रवाना होकर 12.15 बजे डबोक एयरपोर्ट उदयपुर पहुंचेंगे। डबोक एयरपोर्ट के समीप ही 12.20 बजे से 12.40 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्टस के शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.45 बजे वहां से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय पहुंच कर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से 2.05 बजे रवाना होकर रूपीस रिसोर्ट डबोक आएंगे। यहां 3.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेकर एयरपोर्ट के रवाना होंगे। अपराह्न 3.40 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंच कर वहां से वायुयान द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे।
–000–
उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी पहुंची उदयपुर, एयरपोर्ट पर स्वागत
उदयपुर, 11 फरवरी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार देर शाम उदयपुर पहुंची। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी संदीप वर्मा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रोटोकॉल ऑफिसर नीलम लखारा एवं उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री सोमवार को डबोक में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आतिथ्य में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्टस् के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि भाग लेंगी।
केप्शन
डिप्टी सीएम
उदयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के उदयपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत करती उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना।
–000–