1 दर्जन से ज्यादा चोरी व नकबजनी के मामले में वांछित आला दर्जे का बदमाश गिरफ्तार, समदडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी

Facebook
Twitter
WhatsApp
1 दर्जन से ज्यादा चोरी व नकबजनी के मामले में वांछित आला दर्जे का बदमाश गिरफ्तार, समदडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
1 देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस, 9 मोबाईल सहित 11.50 लाख रुपए नकद जब्त किए गए
आबूरोड। सरूपगंज पुलिस द्वारा 1 दर्जन से ज्यादा चोरी व नकबजनी के मामले में वांछित आले दर्जे का बदमाश गिरफ्तार किया गया है। आरोपी समदडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके पास से 1 देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस, 9 मोबाईल सहित 11.50 लाख रुपए भी जब्त किए गए है।
पुलिस के अनुसार सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह को 9 फरवरी 2024 को डीसीआरबी सैल सिरोही के कांस्टेबल
रमेशकुमार से सूचना मिली की पुलिस थाना समदडी जिला बालोतरा का हिस्ट्रीशीटर फरारी काटने के लिए पूर्ण तैयारी के साथ गुजरात की तरफ जा रहा है। उसके पास भारी मात्रा में अवैध हथियार हो सकते है तथा फायरिंग भी कर सकता है। इस पर सरूपगंज टीम द्वारा एनएच 27 पर सूझबूझ दिखाते हुए नाकाबंदी की गई। पुलिस द्वारा सख्ती से वाहनों की जांच की जा रही थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा बहादुरी दिखाते हुए कुम्हारों का वास कांकराला पुलिस थाना समदडी जिला बालोतरा निवासी
आरोपी तरुणपाल सिंह पुत्र पन्नेसिंह को कार से दस्तयाब किया गया। उसके पास से 1 देशी पिस्टल मय 19 कारतुस तथा 11.50 लाख रुपए नकद पाए गए। इस पर नकदी व हथियार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कारवाई में सरूपगंज थानाधिकारी कमलसिंह, शिवगंज पुलिस थाना के उपनिरीक्षक अमराराम, पुलिस थाना सरूपगंज के सहायक उपनिरीक्षक कैलाशचन्द्र, हेड कांस्टेबल विरेन्द्रसिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, ईश्वरलाल, गोपीलाल,
सुखदेव, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, डीसीआरबी सिरोही  के कांस्टेबल सुरेश कुमार एवं डीसीआरबी सिरोही। (विशेष भूमिका) रही।
आला दर्जे का बदमाश है आरोपी, महंगे मोबाइलों का है शौकीन
पुलिस के अनुसार आरोपी आले दर्जे का बदमाश है। वह अपने पास कई महंगे मोबाईल रखता है। आरोपी अन्य लोगों के नाम की फर्जी पहचान आईडी व कई अलग-अलग कम्पनियों की सिम रखता है। जिनको बरामद कर लिया गया। आरोपी से इतनी भारी मात्रा में नकदी पास में रखने के बारे में पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया कि 4 जनवरी 2024 को प्रवीणसिंह राजपुत निवासी काकराला के साथ शिवगंज में नकली सोने के बिस्किट देकर 38 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। इसमें से उसके हिस्से में आई रकम है। आरोपी द्वारा पिस्टल व कारतुस खरीदने के संबध में पुछताछ की जा रही है। आरोपी आले दर्जे का बदमाश प्रवृति का होकर कई थानो के प्रकरणो में वांछित चल रहा है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी एवं नकबजनी के 1 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6