उदयपुर, 19 मार्च। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी स्वीप गतिविधियों में मंगलवार को उदयपुर के हिरण मगरी क्षेत्र में कोचिंग संस्थान जीकेएस अकैडमी में युवा मतदाओं को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य आयोजना अधिकारी एवं स्वीप सेल के सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप के बारे में जानकारी दी। स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से उदयपुर शहर के केंद्रीय रेलवे स्टेशन, भारत स्काउट एवं गाइड मुख्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदोडा, गींगला, वगरुवा, हीकावाड़ा, सेरिया, सल्लाडा, बेहुती, कड़ी मगरी व सेंट जेवियर स्कूल में आदि स्थानों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित हुई। मतदाताओं को सक्षम एप, सी विजिल एप सहित अन्य प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया और मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई।