उदयपुर, 19 मार्च। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम चुनाव-2024 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए उदयपुर जिले की दिव्यांग कर्मचारियों की टीम भी मुस्तैद है। विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदान केंद्र स्थापित होने हैं, जिनकी बागड़ोर दिव्यांग कार्मिकों के ही हाथों में रहनी है। इसके लिए दिव्यांग टीम पूरी तरह से तैयार है। मंगलवार को राजस्थान दिव्यांग कल्याण संघ उदयपुर के अध्यक्ष संजय कुमार पानेरी और महामंत्री सत्यनारायण जोशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल से मुलाकात कर उन्हें दिव्यांग टीम की ओर से निर्वाचन दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निवर्हन किए जाने का भरोसा दिलाया।
संघ की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव-2018 में प्रथम बार उदयपुर शहर में आदर्श दिव्यांग मतदान केंद्र के माध्यम से नवाचार हुआ था, जिसे निर्वाचन आयोग ने सराहते हुए पूरे देश में लागू कर दिया है। विधानसभा चुनाव-2023 में प्रशासन की ओर से दिव्यांग मतदान कर्मियों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी, फिर भी शारीरिक समस्याओं के कारण काफी परेशानियां हुई थी। ज्ञापन में उन्होंने मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर होने के कारण प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से आने वाले दिव्यांग मतदान कार्मिकों को लाने-ले जाने के लिए वाहन सुविधा की मांग रखी। साथ ही प्रशिक्षण एवं चुनाव ड्यूटी के दौरान दिव्यांग कार्मिकों को गद्देदार कुर्सिया व सुविधाजनक अटैच टॉयलेट की सुविधा उपलब्ध कराने तथा ड्यूटी करने में असमर्थ या अनिच्छुक कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण के दौरान ही ड्यूटी से मुक्त करने का आग्रह किया। जिला निर्वाचन अधिकारी पोसवाल ने पैरों से दिव्यांग कार्मिकों को प्रशिक्षण स्थल तक लाने- ले जाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य मांगों पर भी पूर्ण संवेदनशीलता रखते हुए विचार करने की बात कही है।