19 से 24 मार्च को सन टु ह्यूमन फाउंडेशन द्वारा ओपेरा गार्डन, चित्रकूट नगर भुवाना में एक अदभुत “नए दृष्टिकोण वाले शिविर” का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बेहतर स्वास्थ्य और स्वयं के भीतर ऊर्जा को बढ़ाने वाले प्रयोग कराएं जाएंगे जिससे लोगो के जीवन में तत्काल आमूल रूपांतरण आ सके और उदयपुर का प्रत्येक घर मंदिर बन सके , प्रत्येक घर दवाइओं एवं बिमारियों सें मुक्त हो सके ।
अशोका पैलेस के मुकेश माधवानी ने बताया की इसी शिविर की अधिक जानकारी और जागरूकता के लिए शनिवार 2 मार्च को मधुश्रि (अशोका पैलेस) 100ft रोड शोभागपुरा में एक निशुल्क परिचय सत्र का आयोजन 11:30 से 12:30 बजे रखा गया है इसमें उदयपुर के सभी निवासी आमंत्रित हैं।