निगम ने मल्लातलाई से रामपुरा चौराहे तक हटाए अतिक्रमण
व्यापारी विरोध करते रहे, निगम ने अवैध ठेले, केबिन, बोर्ड आदि हटाए
उदयपुर. उदयपुर नगर निगम की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को निगम की टीम ने शहर के मल्लातलाई से लेकर रामपुरा चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की।
टीम ने अवैध तरीके से मुख्य रोड पर बनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाए। क्रेन के मदद से दुकानों के बाहर लगे अवैध केबिन, ठेले, बोर्ड सहित पक्के फर्श को तोड़कर वहां से हटाया। साथ ही उन्हें जब्त कर लिया।
इस दौरान व्यापारी विरोध करते लेकिन निगम की टीम की कार्रवाई नहीं रुकी। व्यापारियों का कहना था कि रसूखदारों और बड़े प्रभावशाली व्यापारियों के खिलाफ निगम कार्रवाई नहीं कर रहा है। निगम द्वारा छोटे व्यापारियों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें, उदयपुर नगर निगम की बीते एक माह से लगातार अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।