सेंट्रल जेल में हेड कॉन्स्टेबल पर ब्लेड-सरिए से ताबड़तोड वार
कैदियों की आवाज पर बैरक खोलने पहुंचा था; 3 घंटे बाद हमलावर कैदी की मौत
एक कैदी ने पीछे से पकड़ा, फिर किया हमला
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया- बैरक नंबर 9 में कैदी श्रवण सोनी टीवी खराब होने का बोलकर चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुनकर ड्यूटी इंचार्ज के रूप में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश (40) वहां पहुंचे और बैरक का दरवाजा खोला। इसके बाद कैदी फरदीन ने उसे पीछे से पकड़ लिया। फिर दोनों कैदियों ने मिलकर ब्लेड और सरिए से हेड कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया।
हेड कॉन्स्टेबल पर ताबड़तोड़ वार किए
दोनों कैदियों ने करीब 20 से 25 बार हेड कॉन्स्टेबल के शरीर के अनेक हिस्सों पर वार किए, जिससे वह खून से लथपथ हो गया। हेड कॉन्स्टेबल दोनों से खुद को छुड़वाकर बैरक से बाहर आया और कैदियों को बंद किया।
जानकारी मिलने पर जेल स्टाफ और अधिकारी पहुंचे और घायल को जेएलएन हॉस्पिटल लेकर गए। एडिशनल एसपी सिटी महमूद खान, हाई सिक्योरिटी जेल अधीक्षक पारस जांगिड़ और सेंट्रल जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने हॉस्पिटल जाकर हेड कॉन्स्टेबल से घटना के बारे में जानकारी ली।
हमला करने वाले कैदी की 3 घंटे बाद मौत
इधर, अधिकारियों ने जेल का मौका मुआयना किया। इसके बाद दोनों कैदियों को हाई सिक्योरिटी जेल भेजने का आदेश दिया। दोनों को शिफ्ट करने की तैयारी थी। इस बीच कैदी श्रवण की तबियत खराब हो गई और उसे भी जेएलएन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल मौत का कारण सामने नहीं आया है।