लोडिंग टैंपो में किराणें के सामान के खाली कार्टन की आड़ में ले जाया जा रहा 303.800 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
रेवदर मार्ग पर स्थित गिरवर चौकी के बाहर की गई नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता
आबूरोड। आबूरोड सदर पुलिस द्वारा रेवदर मार्ग स्थित गिरवर चौकी के बाहर की गई नाकाबंदी के दौरान लोडिंग टैंपो में किराणें के सामान के खाली कार्टन की आड़ में ले जाया जा रहा 303.800 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबूरोड सदर थानाधिकारी हरचंदराम देवासी की अगुवाई में सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्रसिंह, हेडकांस्टेबल ईश्वरसिंह, प्रागाराम, भावानीसिंह, बाबूसिंह, दिनेश कुमार एवं भारमल की टीम द्वारा गिरवर चौकी के बाहर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा आबूरोड की ओर से आ रहे एक लोडिंग टेंपो को रुकवाकर तलाशी ली गई तो चालक उसे वापस घूमाकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पीछाकर लोडिंग टेंपो को रूकवाया गया एवं
उसकी तलाशी ली गई। इस पर लोडिंग टैम्पों में किराणें के सामान के खाली कार्टन के नीचे प्लास्टिक के 18 कट्टे व बोरीयों में 303. 800 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया। इस पर डोडा पोस्त एवं लोडिंग टैम्पों को जब्त कर रामनगर, साखरीयाखेडी, पुलिस थाना कुकडेश्वर, जिला नीमच मध्यप्रदेश निवासी नरेन्द्र पुत्र विजयसिंह मीणा तथा भोनीशंकर पुत्र बापूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस कारवाई में कांस्टेबल भारमल की विशेष भूमिका रही।