संयुक्त व्यापार महासंघ की पहल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता से हो रहा है आयोजन
आबूरोड। 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर के हर वर्ग में उत्साह देखते ही बन रहा है। संयुक्त व्यापार महासंघ की पहल पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की सहभागिता से सोमवार को शहर में भी आबूरोड बनेगा अयोध्या की थीम पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक गर्ग की अध्यक्षता में भूमि होटल में शनिवार दोपहर को प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन हुआ। इस दौरान उनका कहना था कि भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार को आबूरोड नगर बनेगा अयोध्यापूरी के स्लोगन के साथ शहर के मुख्य बाजार को जगमगाती विधुत रोशनी से सजाया जाएगा। शहर के मुख्य बाजार सहित मानपुर, रीको कॉलोनी, सांतपुर एवं गांधीनगर सहित पूरे शहर मे 51 स्वागत द्वार लगाए गए है। सोमवार सवेरे 11 बजे जूनी खराडी स्थित श्रीराम मंदिर पर हवन पूजन का आयोजन किया जाएगा। पूर्णाहूति के बाद मुख्य बाजार में ढोल नगाड़ों के साथ बधाई यात्रा निकाल जाएगी। पुष्पवर्षा मुख्य आकर्षण का केंद्र होगी। अंत में पूरे शहर मे प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न संगठनों एवं समाजों की ओर से स्टालें लगाई जाएगी। मीडिया प्रभारी लईक अहमद ने बताया कि इस मौके पर महासंघ द्वारा शहर के उन सभी कार सेवको का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने राम मंदिर निर्माण मे अहम योगदान दिया है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाजों एवं संगठनों को आमंत्रित गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक गर्ग, महामंत्री मनीष जैन, कोषाध्यक्ष उमेश बुट्टा, मीडिया प्रभारी लईक अहमद, शरीफ रंगरेज एवं सुशील जैन मौजूद रहे।