आबूरोड रीको पुलिस टीम की कारवाई
आबूरोड। आबूरोड रीको पुलिस द्वारा चंद्रावती पुलिया के पास घर लौट रही महिला के साथ 12 दिन पूर्व हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
पुलिस के अनुसार आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में एसआई पुखराज, कांस्टेबल ओमप्रकाश, उम्मेदसिंह, सरूपसिंह, सुशील एवं डीसीआरबी सेल सिरोही के कांस्टेबल सुरेश कुमार की टीम द्वारा उपलाखेजड़ा, पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही निवासी मावाराम पुत्र परथाराम गरासिया एवं सियावा, पुलिस थाना आबूरोड रीको, जिला सिरोही निवासी विक्रम पुत्र सांखलाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा गत 8 जनवरी 2024 को अपने बच्चों को चंद्रावती स्कूल छोड़कर पैदल-पैदल वापस अपने घर जा रही मावल निवासी श्रीमती अनित स्वामी को अकेली देखकर मारपीट कर मोबाईल व नकदी लूट की गई थी। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए थे।
सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरों की सूचना पर गिरफ्त में आए आरोपी
पुलिस के अनुसार घटना के समय आरोपी अज्ञात थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी गिरफतारी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। घटनास्थल के आसपास एवं आरोपियानों के भागने की सम्भावित स्थानों को चिन्हित कर कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी गई। संदिग्धों से पूछताछ कर मुखबीरों से सम्पर्क बनाए रखा गया टीम द्वारा लगातार किए गए प्रयास से वारदात करने वाले आरोपी मावाराम व विक्रम को चिन्हित कर दस्तयाब किया गया। जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।