आबू रोड, 19 जनवरी, निसं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 55वीं पुण्य तिथि विश्व बन्धुत्व के रूप में मनायी गयी। इस दौरान देशभर से तकरीबन 20 हजार से ज्यादा लोगों का हुजुम उमड़ा। विशाल डायमंड हॉल में हजारों लोगो के बीच ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर बन रही फिल्म सृजन का ट्रेलर दिखाया गया। साथ ही फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, महासचिव बीके निर्वेर, अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयेागिनी बीके मुन्नी, कार्यकारी सचिव बीके मृत्युजय के कर कमलों से इसे रिलीज किया गया।
इस फिल्म को फिल्म इण्डस्ट्री के जाने माने फिल्म निदेशक तथा ओमाईगॉड एवं 102 नॉट आउट फिल्म के निदेशक उमेश शुक्ला के निर्देशन में बन रही फिल्म में ब्रह्मा बाबा का किरदार धर्मेन्द्र गोहिल तथा अनंग देसाई ने निभाया है। इसमें म्यूजिक अमेरिका के सुप्रसिद्ध ग्रेमी अवार्ड से विभूषित रिक्की केज ने दिया है। यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी।
इस फिल्म के निदेशक उमेश शुक्ला ने कहा कि इस फिल्म को बनाना हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन बाबा की शक्ति से यह सब सम्भव हो पाया है। मुझे उम्मीद है कि जल्दी ही यह फिल्म आप सबके बीच आयेगी जिससे बाबा की यादों को ताजा कर सकेंगे। दादी ने अपना आशिर्वचन देते हुए कहा कि इस फिल्म से बाबा की प्रत्यक्षता होगी। जो भी लोग इसे देखेंगे उन्हें बाबा के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं होगी।
सभा को सम्बोधित करते हुए संस्थान के महासचिव बीके निर्वैर ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इससे हम बाबा के सपनों को साकार कर सकेंगे। बाबा का यह संदेश था कि परमात्मा के हर बच्चे तक बाबा का संदेश पहुंचे। यह इस फिल्म से साकार हो सकेगा। फिल्म के प्रोडयूसर बीके मृत्युंजय ने कहा कि इस फिल्म को दादी प्रकाशमणि विजडम पार्क में दिखाया जायेगा। जो भी पर्यटक इसे देखने आयेंगे इससे उनको परमात्मा का संदेश मिलेगा।
समारोह में बाबा के बारे में बोलते हुए संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी ने कहा कि बाबा का जीवन हमेशा से ही माताओं बहनेां के आगे बढ़ाने के लिए काम किया। जिसके कारण यह संस्थान आज पूरी दुनिया में फैल चुकी है। इस दौरान मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, ज्ञानामृत के प्रधान सम्पादक बीके आत्म प्रकाश ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। फिल्म का ट्रेलर रिलीज के दौरान बीके शिविका, बीके बुरहान, बीके गौरव उपस्थित थे।
फूलों से सजाया गया था शांतिवन: प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की पुण्य तिथि के अवसर पर बाबा का कमरा, तपस्या धाम, आनन्द सरोवर, मानसरोवर तथा मनमोहिनीवन के बाबा का कमरा फूलों से सजाया गया था। दुनियाभर से आये लोगों ने बारी बारी से पुष्पांजलि अर्पित की।