उदयपुर, 19 जनवरी। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह है और इस पुण्य मौके पर देशभर के मंदिरों में अलग-अलग प्रकार के आयोजन हो रहे है। आयोजनों की इसी श्रृंखला में उदयपुर में राम मंदिर स्केच बनाने की एक्टिविटी के साथ ही रामायण की अनसुनी कहानियों के सत्र के साथ ही राम रन का आयोजन किया जाएगा।
ख्यातनाम वास्तुकार और स्केच आर्टिस्ट सुनील लड्ढा ने बताया कि शहर के कलाधर्मियों के समूह अर्बन स्केचर्स और शेड्स ऑफ उदयपुर के तत्वावधान में 20 जनवरी को राम मंदिर के स्केच बनाने की एक्टिविटी होगी। यह एक्टिविटी दोपहर 2 बजे फतहसागर पाल के फिश एक्वेरियम के पास तथा 3 बजे गणगौर घाट पर होगी। इन समस्त स्केच का प्रदर्शन 21 जनवरी को थर्ड स्पेस में आयोजित प्रदर्शनी में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उदयपुर के एलीट रोटरी क्लब व शेड्स ऑफ उदयपुर के तत्वावधान में रामायण की अनकही कहानियों और श्रीराम मंदिर निर्माण के प्रयासों व योगदान पर आधारित एक सत्र का आयोजन 21 जनवरी को शाम 5.30 बजे भुवाणा बाईपास स्थित थर्ड स्पेस पर किया जाएगा।
इसी प्रकार बीएनआई उदयपुर, टीम अमेथिस्ट व शेड्स ऑफ उदयपुर के तत्वावधान में झील किनारे-किनारे नंगे पांव राम रन का आयोजन 22 जनवरी को सुबह 6 से 7.30 बजे तक फतहसागर नीमच माता छोर पर आयोजित होगी।
इन समस्त आयोजनों में रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास श्रीमाली, बीएनआई के अनिल छाजेड़, टीम अमेथिस्ट के अनिल सोनावत, शेड्स ऑफ उदयपुर के गगन कुमार, एन एफर्ट व कश्ती फाउंडेशन की श्रद्धा मुर्डिया व अर्बन स्केचर्स के कमलेश डांगी और राहुल माली के साथ कई कलाधर्मी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही सनातनी साहित्यकार कपिल पालीवाल की शेरो-शायरियों व कविताओं की एकल प्रस्तुति से युक्त एक रामाभिषेक का आयोजन महाकालेश्वर मंदिर पर 22 जनवरी की शाम 6 बजे होगा। इसमें महाकाल के सम्मुख शब्दों से ‘रामाभिषेक’ किया जाएगा। लड्ढा ने सभी श्रद्धालुओं से इन आयोजनों में उपस्थिति का आह्वान किया है।