उदयपुर, 18 जनवरी। उदयपुर जिले में दिव्यांगजनों का पंजीकरण बढ़ाने, दिव्यांगों को डिजीटल प्रमाण पत्र व यूडीआईडी जार करवा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से माह जनवरी व फरवरी माह में पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश में शिविर कार्यक्रम निर्धारित करते हुए उपखण्ड अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 जनवरी को खेरवाड़ा, ऋषभदेव व नयागांव, 30 जनवरी को वल्लभनगर व भीण्डर, 6 फरवरी को झाड़ोल, फलासिया व कोटड़ा, 13 फरवरी को गोगुन्दा, सायरा, 20 फरवरी को मावली व कुराबड़ और 27 फरवरी को गिर्वा व बड़गांव में शिविर आयोजित होंगे। सभी शिविर संबंधित पंचायत समिति परिसर में सुबह 10 से 5 बजे तक आयोजित होंगे।