उदयपुर. नगर निगम उदयपुर ने शहर में एक सप्ताह में ही दूसरी बार बड़ी कार्रवाई की और गुरुवार को कोर्ट चौराहा वाले मार्ग को चौड़ा किया :
उदयपुर. नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि निगम महापौर गोविंद सिंह टाक और आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर शहर में पिछले कई समय से प्रतिदिन अतिक्रमण किया विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिसका शहर वासियों द्वारा भी पूरा समर्थन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को देहली गेट पर हुई कार्यवाही की तरह गुरुवार को कोर्ट चौराहे पर सड़क मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया। निगम द्वारा एक सप्ताह के अंतराल में यह दूसरी बड़ी ऐतिहासिक कार्यवाही है। नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10:00 बजे नगर निगम की पूरी टीम मौका स्थल पर पहुंचने के बाद कार्यवाही को शुरू किया। इस दौरान कोर्ट चौराहे पर पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए बड़े पेड़ो को हटाया गया, वही दुकान के बाहर निकल रहे लोहे के शेड और छजे, लोहे के एंगल पाइप को गैस कटर से काट कर हटाया गया। वहीं दूसरी और कोर्ट के मुख्य द्वार के बाहर मूत्रालय, केबिन को ध्वस्त कर मार्ग को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त किया गया। कार्यवाही के दौरान निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी, विद्युत समिति अध्यक्ष हेमंत बोहरा, कुलदीप जोशी, गोशाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मोहन गुर्जर, पार्षद लोकेश कोठारी. मुकेश गमेती, निगम दस्ते में उप निरीक्षक मांगीलाल डांगी, अधिशाषी अभियंता लखन लाल बैरवा, रितेश पाटीदार, उप नगर नियोजक सुचिता कोठारी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा, भानु प्रताप सिंह के साथ अतिक्रमण शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।