-गणतंत्र दिवस जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक
– झांकियों और सांस्कृतिक आयोजनों पर हो विशेष फोकस
उदयपुर, 18 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को गांधी ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर श्री पोसवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह इस बार आकर्षक और स्तरीय कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया जाए। परंपरागत आयोजनों के साथ ही कुछ आकर्षक कार्यक्रम भी हों। उन्होंने विभागों की ओर से तैयार की जाने वाली झांकियों तथा बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने एसडीएम गिर्वा रिया डाबी को मुख्य समारोह में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी सौंपी। श्री पोसवाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर सम्मान के लिए ऐसे कार्मिकों की अनुशंसा करें, जिन्होंने रूटीन के काम के अतिरिक्त विशेष कार्य किए हों तथा जो सचमुच सम्मान के पात्र हों। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राजीव द्विवेदी ने ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन सहित सभी गतिविधियों को लेकर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों से लेते हुए जिला कलेक्टर के दिशा-निर्देशानुसार कार्य के निर्देश दिए। साथ ही गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए इसमें लोक कला मंडल तथा कॉलेज शिक्षा के आयोजन भी शामिल करने के निर्देश दिए। उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा आभा माण्डावत ने आयोजन को लेकर विभागीय तैयारियों की जानकारी दी।
उप निदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने अवगत कराया कि गणतंत्र दिवस समारोह में 9 विभागों की झांकियां शामिल की जाएंगी। इसके लिए बैठक करके तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। कार्यक्रम में उद्घोषणा के लिए आकाशवाणी के सहयोग से व्यवस्था की जा रही है। एडीएम सिटी श्री द्विवेदी ने समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल, मंच व्यवस्थाओं, ध्वजारोहण आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समारोह का पूर्वाभ्यास 21 जनवरी से प्रारंभ होगा तथा 24 जनवरी को अंतिम पूर्वाभ्यास किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।