अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी 9 प्रकरण दर्ज कर 926572 रुपये की शास्ती लगाई’

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर 17 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 9 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 9 लाख 26 हजार 572 रुपए आरोपित की गई।
खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सराडा मेंं 3 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनिज बजरी व पुलिस थाना फतेहनगर में 1 ट्रेक्टर ट्रॉली, खनिज एम.सेंड व 1 प्रकरण खनिज बजरी स्टॉक 40 मै.टन में 2 प्रकरण जिसमें एक जेसीबी व 2 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मेसेनरी स्टोन, पुलिस चौकी ईसवाल में एवं पुलिस थाना ऋषभदेव में 2 ट्रेलर खनिज चाईना क्ले जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6