उदयपुर, 15 जनवरी। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की वैन सोमवार को पंचायत समिति बडगांव के ग्राम पंचायत थूर एवं लोयरा में पहुंची। जहां प्रबुद्धजनों ने वैन का स्वागत किया, तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए कई योजनाओं में आवेदन भरवाए गए।
कार्यक्रम स्थल पर उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेड़िया, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, जिला परिषद सदस्य डॉ.पुष्पा शर्मा, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, उपप्रधान प्रताप सिंह, सरपंच जगदीश गांछा, श्रीमती प्रियंका सुथार, नारायण लाल समाजसेवी दीपक शर्मा जितेन्द्र नागदा, भूपाल सिंह राणा, भंवर डांगी, तुलसीराम डांगी, कुका डांगी, चोखा डांगी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, तहसीलदार पर्वत सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, सुनिल चौहान सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।
अतिथियों व अधिकारियों ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजना आयुष्मान भारत योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल योजना जल-जीवन मिशन, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं व प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर 37 मृदा कार्ड वितरण के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 50, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 20, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना के 30, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 64, प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय के 13, प्रधानमंत्री पोषण योजना के 16, नोडल हेल्थ कार्ड के 15, आयुष्मान कार्ड के 31, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 5, स्किल प्रशिक्षण के 150 आवेदन भरे गये। वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा 4071 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई।