प्रमुख शासन सचिव विकास भाले व पशुपालन आयुक्त डॉ. अभिजीत मित्रा करेंगे शिरकत
उदयपुर, 15 जनवरी। भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के पशुपालन सांख्यिकी प्रभाग द्वारा राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के सक्षम प्रतिनिधियों व सांख्यिकी विशेषज्ञों की राष्ट्रीय समिति की बैठक 16 व 17 जनवरी को रघु महल पैलेस होटल में आयोजित होगी।
पशुपालन विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रकाश भाटी ने बताया कि वार्षिक बैठक के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के पशुपालन कमिश्नर एवं टेक्निकल कमेटी फॉर डायरेक्शन के चेयरमेन डॉ. अभिजीत मित्रा व विशिष्ट अतिथि प्रमुख शासन सचिव विकास भाले होंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वर्ष के मुख्य पशुधन उत्पादों के समंको को अंतिम रूप देने से पूर्व समंकों के संबंध में चर्चा एवं साथ ही पशु गणना से संबंधित तथ्यों पर विचार विमर्श करना है। देश के समस्त राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेश के अनुमानित 120 से भी अधिक उच्च अधिकारी इस बैठक मे भाग लेंगे। पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि वार्षिक बैठक में देष में विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिनिधि अपने राज्य के अपने पषुधन सांख्यिकी मे सुधार के लिए अपने अमूल्य सुझाव देंगे।