जॉइंट्स पेन रोगियों के लिए राहत लेकर आया पंचकर्म शिविर आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा से होते है असाध्य रोग ठीक : डॉ औदीच्य

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर 10 जनवरीं। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आयोजित पंचकर्म शिविर में जॉइंट पेन के रोगियों को खासी राहत मिल रही है। औषधालय एवं शिविर प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि स्थानीय रोगियों के साथ साथ अन्य राज्यों के रोगी भी शिविर का लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा के माध्यम से कई प्रकार के असाध्य रोगों से छुटकारा मिल जाता है। जॉइंट्स पेन, घुटनों का दर्द, स्पाँडीलायटिस, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, साइटिका, बालों की समस्या, एवीएन, स्लिप डिस्क, जैसे रोगों का इलाज स्नेहन, स्वेदन, वमन, विरेचन, रक्तमोक्षण, कटी बस्ति, जानु बस्ति, ग्रीवा बस्ति,  नस्य, शिरोधारा, शिरोबस्ति कर्म के द्वारा किया जा रहा है। शिविर में डॉ शेलेन्द्र शर्मा, डॉ मिथिलेश शाक्यवाल, डॉ संजय सोनी, डॉ अंकिता सियाल, डॉ पंकज तंवर, डॉ नितिन सेजू, डॉ आकाश जैन, कम्पाउण्डर शंकरलाल खराडी, कंचन कुमार डामोर, चंद्रेश परमार, नर्स वंदना शक्तावत, कम्पाउण्डर कन्हैया लाल नागदा परिचारक गजेन्द्र कुमार आमेटा, लालू राम गमेती, निर्भय सिंह भाटी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 5 0
Users Today : 7
Users Yesterday : 35