उदयपुर, 1 जनवरी। राज्य सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2024 को परिपक्व होने वाली राज्य बीमा पॉलिसियों का भुगतान अभियान के रूप में करते हुए 10 जनवरी तक प्राप्त दावा प्रपत्रों का भुगतान परिपक्व दिनांक को बीमेदारों के खाते में करने का निश्चय किया है।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के संयुक्त निदेशक श्वेता तिवारी ने बताया कि जिले के कार्यरत कर्मचारी जिनकी जन्म तिथि 01.04.1964 से 31.03.1965 तक है, वे राज्य बीमा पॉलिसी का स्वयं की एसएसओ आईडी से बीमा क्लेम प्रकरण सभी आवश्यक दस्तावेज (मूल बीमा पॉलिसी, सम्पूर्ण सेवाकाल की प्रमाणित रिकॉर्ड बुक, पदस्थापन विवरण के लिए परिशिष्ट-क तथा कैंसिल चेक अथवा बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति) 10 जनवरी 2024 तक आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनकी राशि के भुगतान आदेश जारी कर परिपक्वता तिथि को भुगतान किया जा सके।