हाईवे पर केबिन में फंसे खलासी की जान बचाई :
अहमदाबाद हाईवे पर रात को बजरी से भरा
ट्रोला अनकंट्रोल होकर डिवाइडर तोड़
सर्विस रोड पर जा पलटा
उदयपुर . उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर रविवार रात को एक ट्रोला अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सर्विस रोड की तरफ जाकर पलट गया। हादसे में चालक तो बाहर निकल गया लेकिन खलासी अंदर ही फंस गया। बाद में हाईवे टीम और पुलिस ने मिलकर खलासी को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
गुजरात की तरफ से आ रहा ट्रोला रविवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच खेरवाड़ा पुलिस थाने के आगे चढ़ाई के दौरान अनियंत्रित हो गया। चालक ने उसे कंट्रोल करने के प्रयास किए लेकिन ट्रोला वहां डिवाइडर को तोड़ते हुए सीधे सर्विस रोड पर जाकर पलट गया। गनीमत थी कि उस समय रात होने से सर्विस रोड पर कोई नहीं था।
वहां से गुजर रहे वाहन रुके और थोड़ी देर में कुछ और लोग जमा हो गए। सूचना पर खेरवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और हाईवे एम्बुलेंस और क्रेन को वहां बुलाया। चालक ने बताया कि अंदर खलासी फंसा है तो टीमों ने उसे निकालने का काम शुरू कर दिया, लेकिन हादसा खतरनाक होने से ऐसा कोई रास्ता नहीं था कि वह बाहर निकल सके। बाद में क्रेन के जरिए केबिन को तोड़कर रास्ता बनाया जिसमें से खलासी को निकाला गया। इसमें करीब आधा घंटे से ज्यादा समय लगा।
बाद में एम्बुलेंस से खलासी को खेरवाड़ा सीएचसी में भेजा गया। चालक ने बताया कि ट्रोला गुजरात के मोरबी से बजरी भर कर सलूंबर की ओर जा रहा था।