जिला स्तरीय समितियों में मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन समाप्त

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 22 दिसंबर। राज्य सरकार द्वारा लिए गये निर्णय के अनुसरण में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले में स्थित विभिन्न विभागों व संस्थाओं हेतु गठित जिला स्तरीय समितियों में मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने संबंधित विभाग व संस्थाओं द्वारा गठित आयोग, निगम, मंडल, राज्य व जिला स्तरीय समितियों में गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का मनोनयन तुरंत प्रभाव से समाप्त कर आदेश की प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय व जिला कलक्टर कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसे प्रकरण जिनमें मनोनयन वैधानिक दृष्टि से निरस्त किया जाना संभव नहीं है उनकी पत्रावलियां मय संबंधित नियमावली के मुख्यमंत्री कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

विकसित भारत संकल्प यात्रा योजनाओं की जानकारी देकर किया वंचितों का पंजीकरण विधायक जैन ने अम्बेडकर खेल मैदान मल्लातलाई में आयोजित शिविर का किया निरीक्षण

उदयपुर 22 दिसंबर। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ के तहत शुक्रवार को शहर के अम्बेडकर खेल मैदान गाधीनगर मल्लातलाई और देवाली छोर फतहसागर में शिविर आयोजित हुए।
विधायक ताराचन्द जैन एवं पूर्व सभापति रविन्द्र श्रीमाली ने अम्बेडकर खेल मैदान मल्लातलाई और देवाली छोर फतहसागर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में लगी विभिन्न विभागों की स्टॉलों से दिए जा रहे लाभ एवं योजनाओं की प्रगति का फीडबैक लिया और आमजन को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों को विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही शिविर स्थल पर लगे सेल्फी प्वाइंट एवं हैल्थ कैम्प को लेकर भी महिलाओं एवं युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार कार्ड अपग्रेडेशन, अटल पेंशन  योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा लोन आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए पात्रजनों को लाभान्वित किया जा रहा है।
शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को शहर के लवकुश स्टेडियम और मीरा कलां मंदिर पारस चौराहा में शिविर आयोजित होंगे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा झाड़ोल विधायक ने दिलाई ग्रामीणों को शपथ नोडल अधिकारी ने लिया शिविरों का लिया जाजया
उदयपुर, 22 दिसंबर। राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सतत प्रभावी प्रयास जारी है। कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार दौरा कर जन-जन को इस कार्यक्रम का महत्व बताते हुए पात्रजनों को हाथों-हाथ विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने में जुटे हुए है। झाडा़ेल ब्लॉक में आयोजित शिविर विधायक बाबूलाल खराड़ी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को शपथ दिलाई।
इसी कड़ी में शुक्रवार को कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड ़ने पंचायत समिति झाड़ोल की ग्राम पंचायत माकडा़देव एवं रिछावर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर स्थल पर लगी विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने हर योजना के बारे में ग्रामीणों को समझाने एवं योजनाओं का लाभ प्रदान करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों-कार्मिकों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। शिविर में विकास अधिकारी झाड़ोल मुकेश परमार व जिला परिषद की अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा भी उनके साथ रहे।
8365 युवाओं ने करवाया पंजीयन
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हुए उन्हें विभिन्न संगठनों से स्वयं सेवकों के रूप में जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम में अब तक 8365 युवाओं का पंजीयन किया जा चुका है। इसके तहत एनएसएस में 2274, एनसीसी में 119, एनवाईकेएस में 5426 व अन्य में 543 युवाओं ने स्वयंसेवकों के रूप में अपना पंजीयन करवाया है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण 24 से
उदयपुर, 22 दिसंबर। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा का दूसरा चरण 24 दिसंबर से शुरू होगा।
नोडल अधिकारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जारी इस यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रभावी प्रयास किया जा रहा है। आगामी कार्यक्रम के तहत भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र में 24 दिसंबर को अमरपुरा खा. व भोपाखेड़ा, 25 को बांसड़ा व केदारिया, 26 को वाना व बरोड़िया, 27 को बड़गांव व हींता, 28 को वरणी व सालेड़ा, 29 को धारता व सारंगपुरा भी., 30 को पीथलपुरा व नारंगपुरा का तथा 31 दिसंबर को लूणदा व अमरपुरा जा. में कार्यक्रम होगा।
वहीं फलासिया पंचायत समिति क्षेत्र में 24 दिसंबर को फलासिया व सड़ा, 25 को उपली सिगरी व नीचली सिगरी, 26 को बिछीवाड़ा व आमोड़, 27 को आमीवाड़ा व देवड़ावास, 28 को कोल्यारी व जेतावाड़ा, 29 को नेवज व बिरोठी, 30 को भैषाणा व पानरवा तथा 31 दिसंबर को उपला आमड़ा व धरावण में कार्यक्रम होगा। गोगुन्दा पंचायत समिति क्षेत्र में 24 दिसंबर को समीजा व वीरपुरा, 25 को कुकड़ा खेड़ा व वास, 26 को मादड़ा व पडावली खुर्द, 27 को पड़ावली कला व पाडलों का चोरा, 28 को अंबावा न नाल, 29 को मजावद व बगडून्दा, 30 को सूरजगढ़ व मोरवल और 31 दिसंबर को पाटिया व काछबा में कार्यक्रम आयोजित होगा। खेरवाड़ा में 24 को वागपुर व कारछा कला, 25 को लाठी व सुवेरी, 26 को जवास व जुथरी, 27 को सारोली व हिंका, 28 को सुलई व भाटकी, 29 को बिरोठी ब्राह्मण व बावलवाड़ा, 30 को भाखरा व बिरोठी भिलान और 31 दिसंबर को कानपुर व कातरवास में कार्यक्रम होगा।
इसी प्रकार ऋषभदेव में 24 दिसंबर को पीपली ब व पीपली ए, 25 को सोमावत व कीकावत, 26 को गड़ावत व उगमना कोटड़ा, 27 को गरनाला कोटड़ा व बिछीवाड़ा, 28 को कल्याणपुर व रजोल, 29 को कटेव व पंड्यावाड़ा, 30 को श्यामपुरा व ढेलाणा और 31 दिसंबर को गुमानपुरा व घोडी में कार्यक्रम होगा। कोटड़ा में 24 दिसंबर को बेडाघर व खोखरा, 25 को महाद व मामेर, 26 को बुढ़िया व मण्डवाल, 27 को गुरा व देहरी, 28 को मेडी व सावना का क्यारा, 29 को सड़ा व महाड़ी, 30 को खुणा व सामोली तथा 31 दिसंबर को तिलरवा व झे डमें कार्यक्रम होगा।

हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट
उदयपुर 22 दिसंबर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की।
राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल नें बताया कि राज्य सचिव नरेन्द्र औदिच्य ने हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स की परम्परा अनुसार बुके भेंट किया एवं राज्य संगठन आयुक्त (स्का.) रिपुदमन सिंह गिल ने स्कॉर्फ पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया। राज्य सचिव ने संगठन की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर जयपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मनोज कुमार त्रिवेदी, डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर नकुल मीणा व रूपेश मीणा आदि उपस्थित रहें।

विभागाध्यक्ष स्तर से ही होगी आईएफएमएस 3.0 पर मेपिग
उदयपुर 22 दिसंबर। आईएफएमएस 3.0 पर ऑनलाइन पेंशन प्रकरण तैयार करते समय डीडीओ को आईएफएमएस 3.0 पर मेपिग करने में अधिकांश कार्यालयों को तकनीकी समस्या आ रही है। पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि इस संबंध में संभाग के समस्त विभागाध्यक्ष-कार्यालयाध्यक्षों विभाग की ओर से दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है और अवगत कराया कि मेपिंग कराने का कार्य संबंधित विभागाध्यक्ष स्तर से ही सम्पन्न होगा पेंशन कार्यालय स्तर पर मेपिंग कराने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।

पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक में 4 प्रकरण निस्तारित पीड़ित एवं उनके आश्रितों को 13 लाख के अवार्ड पारित
उदयपुर 22 दिसंबर। माननीय सदस्य सचिव राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला एवं सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर स्कीम की बैठक आयोजित हुई। बैठक में न्यायाधीश गोपाल बिजोरिवाल, मनीष अग्रवाल, शिव कुमार शर्मा, पुलिस विभाग से श्रीमती माधुरी वर्मा, बार एसोसिएशन प्रतिनिधि योगेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि पीड़ितों के परिजनों व आश्रितों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये पृथक-पृथक राशि स्वीकृत की गई, जो उनके बचत खातों में जमा कराने तथा एफ.डी.आर. करवाने हेतु निर्देशित किया।
विचारधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंचल मिश्रा की अध्यक्षता में विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। एडीजे शर्मा ने बताया कि विचाराधीन बंदी समीक्षा समिति की बैठक में 436अ दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत विचाराधीन बंदी गणो के प्रकरणों पर चर्चा की गई।

कब बालकों का चतुर्थ चरण शिविर सम्पन्न
उदयपुर 22 दिसंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर के तत्वावधान में उदय निवास पर तीन दिवसीय कब चतुर्थ चरण, गोल्डन ऐरो कब प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया।
सीओ स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि इस शिविर में स्थानीय महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर, रॉकवुड हाईस्कूल, रॉयन इंटरनेशनल, मिकाडो इंटरनेशनल, अभिनव उमावि गायरियावास, अभिनव उमावि रकमपुरा स्कूल के 77 कब बालकों ने भाग लिया। शिविर में कब बालकों को कई प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से प्रेरित किया गया। शिविर प्रभारी कुंज बिहारी मेनारिया ने बताया कि कबिंग का पाठ्यक्रम मोगली की कहानी पर आधारित है। उत्सव में सभी कब बालकों को एडवेंचर गतिविधियों का लुत्फ उठाया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साह दिखाया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमएमपीएस के कार्यकारी अधिकारी संजय दता थे जबकि अध्यक्षता अभिनव संस्थान के सुरेंद्र कुमार रावल ने की। समापन समारोह में सभी कब बालकों विजेता मेडल तथा विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे कब बालकों व उनके प्रभारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण संबंधी प्रशिक्षण व बैठक कार्यक्रम निर्धारित
उदयपुर 22 दिसंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में प्रत्याशियों के निर्वाचन संबंधी व्यय के अनुवीक्षण के संबंध में प्रशिक्षण व बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में होगा। निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर को फेसिलिटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम, 29 दिसंबर को लेखा समाधान बैठक का आयोजन होगा वहीं अभ्यर्थियों द्वारा लखा जमा कराने की अंतिम तिथि 2 जनवरी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6