राज्यपाल कलराज मिश्र का जैसलमेर प्रस्थान

Facebook
Twitter
WhatsApp

उदयपुर, 22 दिसंबर। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र अपने तीन दिवसीय उदयपुर प्रवास के पश्चात शुक्रवार की शाम वायु मार्ग से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर गये। इससे पूर्व राज्यपाल श्री मिश्र शुक्रवार की सुबह हेलीकॉप्टर से बांसवाड़ा गये। बांसवाड़ा रवानगी के समय टाइगर हिल हेलीपेड पर जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी भुवन भूषण, बड़गांव एसडीएम रमेश बहेडिया मौजूद रहे। रवानगी से पूर्व राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल पुनः इसी दिन शाम उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर यहां से राजकीय विमान से जैसलमेर के लिए प्रस्थान कर गये। जैसलमेर रवानगी के दौरान एयरपोर्ट पर एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

उदयपुर विकास प्राधिकरण ने शिल्पग्राम मार्ग पर 80 फीट रोड से हटाया बोटल नेक कटारिया और शहर विधायक जैन की रही महत्वपूर्ण भूमिका यूडीए अध्यक्ष और जिला कलक्टर की पहल पर मिली सफलता

उदयपुर, 22 दिसम्बर। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और शहर विधायक ताराचंद जैन के निर्देश पर उदयपुर विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में एक और सफलता हासिल की। हाल ही में फतहपुरा चौराहे से बोटल नेक हटाए जाने के बाद यूडीए अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट और जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने पहल करते हुए बड़ी रोड से शिल्पग्राम मार्ग पर प्रस्तावित 80 फीट रोड से बोटल नेक हटाकर शहरवासियों व पर्यटकों को सौगात दी।
उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ी रोड़ से शिल्पग्राम होते हुए रानी रोड तक 80 फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित है। इस पर शिल्पग्राम के पास बोटल नेक की वजह से आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। विशेषकर शिल्पग्राम उत्सव के दौरान लम्बे जाम लगने से शहरवासी और पर्यटक परेशानी से दो चार होते थे। हाल ही में शिल्पग्राम उत्सव की तैयारी बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। आमजन ने भी कई बार असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और वर्तमान विधायक ताराचंद जैन को इस समस्या के समाधान के लिए आग्रह किया था। उन्होने भी यूडीए अध्यक्ष और जिला कलक्टर को इसके निराकरण के लिए कहा। दोनों ने पहल करते हुए बोटल नेक की 0.075 हेक्टेयर जमीन के भूस्वामियों से समझाइश की। पिछले चार-पांच दिनों से लगतार समझाइश के दौर चलते रहे और आखिरकार भूस्वामियों की सहमति मिलने पर शुक्रवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने बोटल नेक की दीवार को जेसीबी से ढहाकर सड़क को चौड़ा कर दिया। साथ ही ग्रेवल सड़क के निर्माण का कार्य भी हाथों-हाथ प्रारम्भ कर दिया जिससे शिल्पग्राम उत्सव में आने वालों को सुविधा हो सके। आने वाले दिनों में 80 फीट रोड पर कब्जे हटाने हटाने का कार्य प्राधिकरण करेगा। जिला कलक्टर की पहल पर फतहपुरा चौराहे से बोटल नेक हटाने के बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है जिससे शहरवासियों को राहत मिली है। जिला कलक्टर ने बताया कि संकड़े रोड व बोटल नेक की वजह से कई स्थानों पर यातायात व्यवस्था को लेकर शहरवासियों एवं पर्यटकों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए शहर में कई बोटल नेक चिन्हित किए गए हैं जिन्हे एक-एक कर हटाने की कार्रवाई कर शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्रवाई से अभी जारी शिल्पग्राम उत्सव में आने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। कार्रवाई को दौरान प्राधिकरण के विशेषाधिकारी मनसुख डामोर, तहसीलदार रणजीत सिंह व पटवारी सुरपाल सिंह सहित पूरी टीम मौजूद रही।

विकसित भारत संकल्प यात्रा लोसिंग एवं कदमाल में ग्रामीणों को दी केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी
उदयपुर, 22 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा पंचायत समिति बडगांव के ग्राम पंचायत लोसिंग एवं कदमाल में पहुंची यात्रा वैन का स्वागत समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की बात कही और कार्यक्रम स्थल पर पात्रजनों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम स्थल पर उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेड़िया, जिला उप प्रमुख पुष्कर तेली, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, जिला परिषद् सदस्य श्रीमती पुष्पा शर्मा, उपप्रधान प्रताप सिंह, पंचायत समिति सदस्यश्रीमती पिंकी श्रीमाली पंचायत समिति, कदमाल श्रीमती धापू बाई, लोसिंग सरपंच हेमन्त श्रीमाली, समाजसेवी जितेन्द्र नागदा, दीपक शर्मा, भोपाल सिंह राणा, श्रीमती तारा पालीवाल, नारायण सिंह नागेन्द्र सिंह, खूबीलाल पालीवाल, विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा आदि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर 48 मृदा कार्ड किसानों को वितरित किये गये। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 25, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 12, अटल पेंशन योजना 1, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना के तहत् 15 नवीन आवेदन भरे गये, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 10, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत् 20, प्रधानमंत्री दीनदयाल उपाध्याय 5 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना 7 आवेदन भरवाये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा यात्रा मे 838 व्यक्तियो के स्वास्थ्य की जॉच की गई, 546 व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग एवं 302 व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रिनिंग की गई।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर बैठक 24 को
उदयपुर, 22 दिसंबर। राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को ‘‘‘कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन इन द ऐरा ऑफ ई-कॉमर्स एण्ड डिजीटल ट्रेड‘‘ थीम पर मनाया जाएगा। जिला रसद अधिकारी नीलम लखारा ने बताया कि जिला कलक्टर सभागार में 24 दिसंबर को सुबह आयोजित बैठक में निर्धारित थीम के साथ उपभोक्ता संरक्षण पर चर्चा  की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 7
Users Today : 4
Users Yesterday : 35