दौसा में वंदेभारत ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
जयपुर। दौसा में वंदेभारत सुपर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हुआ, जब बुजुर्ग दूसर प्लेटफार्म की तरफ जा रहे थे। तभी वे ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे का पता चलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
जीआरपी के कॉन्स्टेबल घनश्याम ने बताया- आज सुबह 8.40 बजे दौसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2 के डाउन के पिलर 179/22 के पास अलवर जिले के रैणी निवासी देवीचरण शर्मा (70) वंदेभारत ट्रेन 20977 की चपेट में आए गए।
उन्होंने बताया- देवीचरण पटरी क्रॉस कर दूसरी तरफ जा रहे थे। इस दौरान उन्हें ध्यान नहीं रहा कि पटरी पर तेज गति से वंदेभारत आ रही है। पटरी उन्होंने क्रॉस की ही थी कि उनका एक पैर ट्रेन की चपेट में आ गया।
हादसा इतना भीषण था कि देवीचरण का बायां पैर कटकर दूर जाकर गिरा। मौके पर ही देवीचरण की मौत हो गई। जीआरपी ने बॉडी को दौसा जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी परिजनों के सुपुर्द की जाएगी। घटना की जानकारी जीआरपी थाना बांदीकुई इंचार्ज को दी गई है।
दवा लेने दौसा आए थे
मृतक के परिजनों ने बताया कि देवीचरण शर्मा पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी दवाएं चल रही थीं। एक परिचित से जयपुर से दवाएं मंगवाई थी। वे दौसा में एक रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे। दवाएं लेने वे सुबह दौसा रेलवे स्टेशन गए थे। पटरी पार करते वक्त हादसा हो गया।