स्काउट गाइड की ओर से महिला
अध्यापिकाओं को दिया प्रशिक्षण
उदयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय एवं मंडल मुख्यालय के तत्वावधान में मंडल प्रशिक्षण केंद्र उदय निवास पर आयोजित गाइड यूनिट लीडर बेसिक कोर्स, गाइड यूनिट लीडर एडवांस कोर्स, फ्लॉक लीडर एडवांस कोर्स व फ्लॉक लीडर बेसिक कोर्स में विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। 6 सितंबर तक चलने वाले इस शिविर में 70 संभागी सहभागिता कर रहे हैं। जिला संगठन आयुक्त श्रीमती विजयलक्ष्मी वर्मा ने बताया कि दक्ष प्रशिक्षक के रूप में जयपुर संभाग से लीडर ट्रेनर गाइड उमा कुमावत उदयपुर से अंजना शर्मा, कैलाश शर्मा, लीना जैन, किरण पहाड़िया, निर्मला मेनारिया, श्याम लाल पुरोहित ने विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण दिया। इस शिविर का उद्देश्य संभागियों को आपदा के समय मुस्तैद रहकर जन राहत के कार्य में सहयोग देने, सुसंगठित होकर समाज सेवा करने के लिए प्रेरित करना है। प्रशिक्षण में मंडल स्तर से प्रतापगढ़ डूंगरपुर चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिले की महिला अध्यापिकाएं भाग ले रही है।