पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर में दो दिवसीय युवा नाट्य उत्सव

Facebook
Twitter
WhatsApp

आउटरीच प्रोग्राम के तहत होंगे नाटक,
’गोरधन के जूते’ और ’कठपुतलियां’

युवा नाट्य निर्देशक अनुदान योजना के तहत
चयनित निर्देशकों के नाटकों का मंचन

विमोचन। उदयपुर में आयोजित होने वाले नाट्व उत्सव के पोस्टर का विमोचत करते हुए प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ एवं अन्य प्रबद्धजन।

जयपुर-उदयपुर, 4 सितंबर। जवाहर कला केन्द्र, जयपुर और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में दो दिवसीय युवा नाट्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में जवाहर कला केन्द्र की युवा नाट्य निर्देशक अनुदान योजना 2023-24 के अंतर्गत चयनित युवा निर्देशकों के नाटकों का मंचन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृति केन्द्र, उदयपुर के दर्पण सभागार में किया जाएगा। 7 सितंबर को सायं सात बजे देशराज गुर्जर के निर्देशन में ’गोरधन के जूते’ नाटक होगा। वहीं 8 सितंबर को सायं सात बजे अनुराग सिंह राठौड़ के निर्देशन में वरिष्ठ साहित्यकार मनीषा कुलश्रेष्ठ की कहानी पर आधारित ’कठपुतलियां’ नाटक होगा।
कला, साहित्य, संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने उत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान पर्यटन विभाग निदेशक श्रीमती रश्मि शर्मा एवं संयुक्त निदेशक श्रीमती पुनीता सिंह, जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत, सहायक निदेशक श्री अब्दुल लतीफ उस्ता मौजूद रहे।
जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत ने बताया कि केन्द्र के आउटरीच प्रोग्राम के तहत केन्द्र की ओर से तैयार नाटक उदयपुर ले जाए जा रहे हैं। इससे युवा कलाकारों को मंच मिलेगा, साथ ही अलग-अलग क्षेत्र के कला प्रेमियों तक मनोरंजक कला प्रस्तुतियां पहुंचेगी और संस्कृति साझा होगी।

पीएम सूर्य घर लाभार्थी शिविर 5 सितंबर को

उदयपुर, 4 सितंबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से 5 सितंबर को उदयपुर वृŸा के उपखण्ड कार्यालय मधुबन पावर हाउस मे प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक पीएम सूर्य घर लाभार्थी शिविर का आयोजन किया जाएगा। निगम के अधीक्षण अभियंता के.आर.मीना ने बताया कि शिविर में उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाए जाने को लेकर उपभोक्ताओ को जागरूक किया जाएगा। इस योजना के तहत उपभोक्ता अपने घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने में सब्सिडी प्राप्त कर सकता है। उपभोक्ताओं से शिविर मे उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

प्रत्येक बालिका सुकन्या बालिका स्कीम
पूरे सितंबर माह में उदयपुर मण्डल में विभिन्न जगह लगेंगे कैंप

उदयपुर, 4 सितंबर। डाक विभाग के उदयपुर मण्डल द्वारा प्रत्येक बालिका सुकन्या बालिका स्कीम के तहत पूरे सितंबर माह में उदयपुर मण्डल में विभिन्न जगह कैंप आयोजित किए जा रहे है, जिसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिकाओ का भविष्य उज्जवल एवं सुरक्षित बनाना है। प्रवर अधीक्षक अक्षय गाडेकर ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत किसी भी डाकघर मे दस वर्ष तक की बालिका के आधार कार्ड व अभिभावक का फोटो पहचान पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र देते हुए खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें बालिका की उच्चतर शिक्षा अथवा वैवाहिक संबंधी आर्थिक आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए बालिका की 18 वर्ष की आयु के पश्चात 50 प्रतिशत तक की राशि को निकालने की सुविधा है एवं यह खाता इसे खोलने की तारीख से 21 वर्ष के बाद या बालिका के विवाह से एक माह पूर्व खाता बंद कर राशि प्राप्त की जा सकती है। इस योजना मे उच्च ब्याज दर (वर्तमान मे 8.2 प्रतिशत) के अतिरिक्त आयकर मे छूट का प्रावधान भी है। यह खाता कम से कम 250 रुपये से खोला जा सकता है एवं अधिकतम प्रति वित्तीय वर्ष 150000 रुपये तक जमा किए जा सकते है, जिसकी अभिभावक आयकर मे छूट ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 3 7
Users Today : 3
Users Yesterday : 2