उदयपुर में प्रभारी मंत्री ने किया पौधरोपण कहा –
सघन पौधरोपण कर दें भावी पीढ़ी को सौगात
उदयपुर, 14 जुलाई। जिले के प्रभारी तथा राजस्व विभाग व उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने रविवार को अपने क्षेत्रीय भ्रमण दौरान ‘एक पेड़, मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया और प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशाओं के अनुरूप इस अभियान के तहत देश-प्रदेश में सघन पौधरोपण करते हुए आने वाली पीढ़ी को प्रदूषणमुक्त, स्वस्थ व हरे-भरे वातावरण की सौगात प्रदान करने का आह्वान किया। आज सुबह जिले के प्रभारी मंत्री श्री मीणा, प्रभारी सचिव श्रीमती आनंदी और जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के साथ शहर की पिछोला झील के पार्श्वभाग में जंगल सफारी पार्क में स्थित कालिका माता नर्सरी पहुंचे और अमलतास व कचनार के पौधों का रोपण करते हुए इनका सींचन किया तथा इनके संरक्षण का आह्वान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ व उप वन संरक्षक मुकेश सैनी से जिले में अभियान के तहत पौधरोपण की तैयारियों और प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि पौधरोपण को एक जन अभियान बनाया जाए और पौधों के रोपण के साथ-साथ इनके संरक्षण की भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावें। इस मौके पर बड़गांव तहसीलदार पर्वतसिंह, बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और वन विभागीय कार्मिक मौजूद थे।