उदयपुर के प्रभारी मंत्री ने बजट घोषणाओं को लेकर की पत्रकार वार्ता

Facebook
Twitter
WhatsApp

घोषणा व शिलान्यास और लोकार्पण
भी 
हम करेंगे : प्रभारी मंत्री मीणा

उदयपुर, 14 जुलाई। प्रभारी मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए पूर्ण मनोयोग के साथ जुटी हुई है। मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि बजट में जो घोषणाएं की जा रही है, उनका शिलान्यास भी हम करेंगे और उद्घाटन-लोकार्पण भी हम ही करेंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि सरकार अपनी सभी घोषणाओं को समय पर पूरा करेगी।
मीणा रविवार दोपहर जिला परिषद सभागार में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत की मौजूदगी में बजट घोषणा 2024-25 के संदर्भ में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र जारी किया था। मात्र 6 माह के अल्प कार्यकाल में ही सरकार ने संकल्प पत्र के 45 फीसदी बिन्दुओं को पूर्ण कर लिया है। 10 जुलाई को सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में पेश हुआ है। इसके तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक कर बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति के लिए निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री की पहल पर सभी विभागों ने बजट घोषणाओं को धरातल पर साकार करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी है। कई कामों की प्रशासनिक स्वीकृतियां भी जारी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता से किए सभी वादें पूर्ण करेगी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विकसित भारत की तर्ज पर विकसित राजस्थान-2047 के विजन को ध्यान में रखते हुए सरकार आगे बढ़ रही है। पेपर लीक माफिया पर नकेल कसने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है और इसके तहत अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सरकार ने अल्प कार्यकाल में 20 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्तियां भी प्रदान की हैं।
उदयपुर: यह हैं प्रमुख बजट घोषणाएंः
प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उदयपुर जिले को बजट में बहुत सी सौगातें दी हैं। इसमें मुख्य रूप से जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना-चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद व उदयपुर परियोजना पर 3 हजार 530 करोड़ रुपये व्यय होंगे। उदयपुर शहर में पेयजल पाइप लाइन के कार्य पर 15 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में ’आदर्श सौर ग्राम’ बनाये जाना प्रस्तावित है। सभी राजकीय कार्यालयों को भी समयबद्ध रूप से सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा। जिले के कोटड़ा (झाडोल) में 132 केवी जीएसएस लाइन विस्तार कार्य करवाया जाएगा। गोगुन्दा से तुला तक 18.75 करोड़ की लागत से 14.50 किमी सड़क तथा गोगुन्दा में विभिन्न सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्यों पर 30 करोड़ रुपये व्यय होंगे। कोटड़ा से देवला रोड़ को फोरलेन में बदलने हेतु डीपीआर तैयार की जाएगी। रामपुरा से नाई गांव तक होते हुए नांदेश्वर मंदिर तक 6.5 किमी मार्ग की मरम्मत के लिए 5 करोड रुपये व्यय होंगे। मावली से नाथद्वारा वाया गुड़ली 33 किमी सड़क की डीपीआर तैयार की जाएगी। खेरवाड़ा में छाणी-झांझरी सड़क हेतु 11 करोड़ रुपये व्यय होंगे। उदयपुर में पारस तिराहे पर 36.16 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर, देबारी चौराहे से प्रतापनगर चौराहे तक 125 करोड़ की लागत से एलिवेटेड सड़क का निर्माण एवं उदयपुर सिटी स्टेशन से कलेक्टर निवास तक एलिवेटेड सड़क के लिए डीपीआर तैयार कराना शामिल है।
इसी प्रकार बड़गांव से कविता राष्ट्रीय राजमार्ग 76 का 43 करोड़ की लागत से विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, जड़ाव नर्सरी से कलड़वास तक 38 करोड़ की लागत से सड़क विस्तार कार्य, सीसारमा से नांदेश्वर तक 14 करोड़ रुपये की लागत से सड़क विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, फतहसागर स्थित नेहरू गार्डन का 15 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण, जिले के चयनित शहरी निकाय में वाई-फाई लाइब्रेरी, को-वक्रिंग स्टेशन की स्थापना, देवाली आवास योजना फेज 1 के तहत 29.03 करोड़ की लागत से 212 आवासों का निर्माण, पब्लिक प्लेस पर महिलाओं हेतु बॉयो/पिंक टॉयलेट कॉम्प्लेक्स स्थापित करना, जिला मुख्यालय पर यात्री सुविधाओं हेतु आधुनिक रोडवेज बस स्टेण्ड तैयार करना, शहर में संचालन के लिए इलेक्ट्रीक सिटी बसें, माल की टूस (वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र) में श्रीराम जानकी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, भीण्डर में भी औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाएगी। इसी प्रकार कमलनाथ मंदिर और जावर माता मंदिर में पर्यटन विकास के कार्य, करणी माता एवं नीमच माता मंदिर जीर्णोद्धार के कार्य, लोककला मण्डल का उन्नयन कार्य, उदयपुर एयरपोर्ट के विकास एवं विस्तार के लिए निःशुल्क भूमि आवंटन, मातृवन की स्थापना तथा एक जिला-एक नस्ल पौधारोपण कार्यक्रम, उदयपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियो की स्थापना, फलासिया में कन्या महाविद्यालय की स्थापना, कोटड़ा महाविद्यालय को यूजी से पीजी में क्रमोन्न्त करना, उदयपुर आईटीआई में डिजीटल युग की आवश्यकतानुसार थ्रीडी प्रिंटिग टेक्नोलॉजी, फाइबर टू हॉम टेक्नोलॉजी सरीखी नई ट्रेड प्रारंभ करना, फलासिया में नवीन आवासीय छात्रावास का निर्माण, देवला (कोटड़ा) में देवनारायण आवासीय विद्यालय की स्थापना, प्रत्येक विधानसभा ़क्षेत्र में एक-एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी, उदयपुर में स्पेशल इंजरी सेंटर की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अंबामाता हॉस्पीटल उदयपुर का उन्नयन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीण्डर को जिला चिकित्सालय तथा कोटड़ा (झाडोल) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करना, वल्लभनगर में राजस्व अपील प्राधिकरण न्यायालय की स्थापना की जाएगी। इसी तरह नाई (बारापाल) उपतहसील को तहसील में करना, जाखम नदी एवं बांध के अधिशेष जल को फीडर नहर के माध्यम से जयसमंद झील में लाकर जिले के बांधों को भरना, माही एवं सोमनदी के मानसून अवधि का अधिशेष जल जयसमंद बांध सहित अन्य बांधों में भरने का कार्य, वल्लभनगर में 25 करोड़ की लागत से बांध निर्माण, उदयपुर में खनन क्षेत्र में रेयर अर्थ एलीमेंट के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, प्रत्येक विधानसभा में 5-5 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र, जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल्स एवं पेंइग गेस्ट हाउस, उदयपुर संभाग स्तर पर बालिका सैनिक स्कूल एवं संभाग स्तर पर एक स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तहत जिले में नवीन मां-बाड़ी केन्द्रों की स्थापना आदि सौगातें उदयपुर को मिली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 4 8
Users Today : 10
Users Yesterday : 4