फार्मासिस्ट ने नर्सिंगकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया
जान से मारने की धमकी देने का है आरोप पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़. भदेसर CHC में कार्यरत फार्मासिस्ट ने नर्सिंगकर्मी के खिलाफ शनिवार दोपहर एक मामला दर्ज करवाया है। FIR में नर्सिंगकर्मी पर फार्मासिस्ट के घर जाकर गली गलौज करने और जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद आरोपी को बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया है। फार्मासिस्ट ने 5 मार्च को ही नर्सिंगकर्मी द्वारा गलत तरीके से बिना वाउचर के दवाइयां ले जाकर बाहर बेचने का भी आरोप लगाया था। दवाइयां के मामले में सीएमएचओ द्वारा गठित टीम जांच कर रही है।
जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
बागेड़ा, जालोर हाल भदेसर निवासी CHC के फार्मासिस्ट थानाराम ने बताया कि 5 मार्च को नर्सिंग कर्मचारी विजय दमामी दवाई वितरण केंद्र में आकर सरकारी दवाइयों के तीन बक्से बिना वाउचर के ले गया। जब फार्मासिस्ट ने उसे रोका तब भी वह नहीं माना। फार्मासिस्ट ने इसकी शिकायत संस्था प्रभारी डॉक्टर आशीष को की। इसके अलावा फार्मासिस्ट थानाराम ने जब नर्सिंग कर्मी को मैसेज किया कि कार्रवाई होगी, इस बात पर नर्सिंग कर्मी विजय दमामी बौखला गया। 5 मार्च की ही रात को नर्सिंग कर्मी विजय फार्मासिस्ट के घर जाकर उसे गालियां दी। उसको जान से मार डालने की भी धमकी दी। पुलिस ने नर्सिंग कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी रविन्द्र सेन ने बताया कि आज रविवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।
सोमवार को होगा फैसला
वहीं, सीएमएचओ के आदेश पर 6 मार्च को चार सदस्यों की एक टीम गठित की गई, जो दवाइयों के संबंध में जांच कर रही है। आरोपी विजय दमामी का कहना था कि उसने यह दवाइयां मॉडल स्कूल में देने के लिए लेकर गया था। फार्मासिस्ट का कहना है कि इसके लिए वाउचर बनाया जाता है लेकिन उसने बिना वाउचर के ही ले गया। फार्मासिस्ट ने यह आरोप भी लगाया कि नर्सिंग कर्मी यह दवाइयां ले जाकर बाहर बेचने का काम करता है। तीन दिन जांच होने के बाद बीसीएमओ भूपेश अरोड़ा ने रिपोर्ट सीएमएचओ को सौंप दी है। सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता ने बताया कि उनके पास रिपोर्ट आ गई है और सोमवार को इस रिपोर्ट का अवलोकन कर उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि इस कर्मचारी के खिलाफ पहले की गई शिकायतों की फाइल भी मंगवाई गई है। सभी फाइलों को जांचा परखा जाएगा।