पैसेंजर ट्रेनों में अब लगेगा पुराना किराया
कोरोना में बढ़ाया था अब 45 किमी तक की यात्रा के 10 रु लगेंगे
चित्तौड़गढ़. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने जनरल टिकट का किराया कम कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है। अब पैसेंजर ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर 45 किमी तक सफर करने के लिए सिर्फ 10 रुपए किराया ही देना होगा। वहीं, इसके आगे के सफर के लिए मिनिमम रुपए ही देने होंगे। यानी चित्तौड़गढ़ से घोसुंडा, नेतावल, चंदेरिया, शंभूपुरा, तक सिर्फ 5 रुपए और पांडोली, कपासन, निंबाहेड़ा, बस्सी, पारसोली, जावद रोड़ तक जाने के लिए यात्रियों को सिर्फ 10 रुपए खर्च करने होंगे। पहले यात्रियों को 30 रुपए देने पड़ते थे।
दरअसल, कोरोना काल से पहले तक साधारण ट्रेनों में न्यूनतम किराया दस रुपए ही था, लेकिन काेराेना के बाद जब ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो रेलवे ने सभी ट्रेनों काे स्पेशल का दर्जा देकर किराया 10 से बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया था। जिसे करीब चार साल बाद अब रेलवे बोर्ड ने वापस कम किया है।
स्पेशल के नाम पर ले रहे थे तीन गुणा अधिक किराया
काेराेना काल में मार्च 2020 में ट्रेनाें का संचालन बंद कर दिया गया था। इसके बाद रेलवे ने भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया। जिसमें साधारण ट्रेनों के नंबरों के आगे 0 लगाकर उन्हें स्पेशल के नाम से चलाया और किराया बढ़ा दिया था। यानी न्यूनतम किराया 30 रुपए कर दिया गया। पिछले चार साल से पैसेंजर ट्रेनों में बढ़ा हुआ किराया वसूला गया। लेकिन अब रेलवे बोर्ड के इस फैसले से लोकल ट्रेनों में 45 किमी तक की यात्रा करने पर मात्र 10 रुपए किराया देना होगा। वहीं, 1 से 20 किलोमीटर तक की यात्रा करने पर 5 रुपए किराया देना होगा। अब 30 रुपए में यात्री 140 किलोमीटर तक की यात्रा कर पाएंगे।