पसूंद में सुदृढ़ होगी पेयजल व्यवस्था

Facebook
Twitter
WhatsApp

पसूंद में सुदृढ़ होगी पेयजल व्यवस्था

2.19 करोड़ की लागत से पानी की टंकी व पाइप लाईन के काम पूरे किए जा रहे

राजसमंद. राजसमंद की ग्राम पंचायत पसूंद में जल जीवन मिशन के तहत पंचायत में पेयजल व्यवस्था जल्द सुदृढ़ होगी। इसके लिए पंचायत में बड़े में स्तर पर कार्य किया जा रहा हैै। तत्कालीन सांसद दीया कुमारी के प्रयासों से तीन अगस्त 2023 को को जल जीवन मिशन के तहत पसूंद गांव के लिए पेयजल व्यवस्था के सुदृड़ी करण के लिए करीब 2 करोड़ 19 लाख रूपए स्वीकृत किए गए थे जिसके बाद सितम्बर माह में पंचायत में कार्य शुरू कर दिया गया।

पसूंद ग्राम पंचायत के सरपंच अयन जोशी के अनुसार ग्राम पंचायत पसुन्द में पेयजल समस्या समाधान के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत तत्कालीन सांसद दिया कुमारी ने करीब 2 करोड़ 19 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। जिसका कार्य प्रारम्भ होकर प्रगति पर है जिसमें 1 लाख लीटर की पानी की टंकिया, गाँवो में नवीन पाइप लाइन, नई ट्यूब वैल ओर कुएं का कार्य पूर्ण किया जा रहा है ।

जोशी के अनुसार पंचायत में 25 साल पहले ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सुरेश जोशी ने पसुन्द पंचायत में सरकारी कुवें खुदवा कर टंकिया बनवाई गई जिसके बाद पंचायत में पानी की पाइप लाइन डलवाई गई थी जिसका लाभ 25 साल से गांव वालों को मिल रहा था जिसके बाद अब पाइप लाइनें पुरानी होने व क्षतिग्रस्त होने से पानी की समस्याएं सामने आने लगी। इस समस्या को लेकर तत्कालीन सांसद दिया कुमारी को अवगत कराया जिसके बाद दीया कुमारी ने संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत पसुन्द में लगभग 2 करोड़ 19 लाख रुपए जल जीवन मिशन में स्वीकृत करवायें गए । ये काम जल्द ही पूरा होने वाला है जिसके बाद ग्रामीणों को पेयजल समस्या से मुक्ति मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 0 8
Users Today : 4
Users Yesterday : 6