पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 10 चांदी के बिस्किट सहित विभिन्न प्रकार के सामानों से भरा लावारिस हालत में मिला बैग

Facebook
Twitter
WhatsApp
पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 10 चांदी के बिस्किट सहित विभिन्न प्रकार के सामानों से भरा लावारिस हालत में मिला बैग
पिंडवाड़ा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आवश्यक कारवाई के बाद बैग को रेलवे पुलिस थाना आबूरोड को सौप दिया गया
आबूरोड। सिरोही जिले के पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षाबल को 10 चांदी के बिस्किट सहित विभिन्न प्रकार के सामानों से भरा लावारिस हालत में एक बैग मिला है। काफी प्रयास के बाद भी जब इसके मालिक का पता नही चला तो रेलवे सुरक्षाबल द्वारा इसे अग्रिम कारवाई के लिए
रेलवे पुलिस थाना आबूरोड को सौप दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक भोमाराम, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश एवं हेड कांस्टेबल रमेश कुमार पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर स्थित मुख्य प्रवेश द्वार पर गश्त कर रहे थे। सघन तलाशी के दौरान वहां एक ब्लू रंग का ट्रॉली बैग मिला। इस पर ऑन ड्यूटी पॉइंट्स मेंन तुलसीराम को मौके पर बुलाकर बैग को स्टेशन मास्टर कार्यालय पिंडवाड़ा में ले जाया गया। वहां से लावारिस बैग की उद्घोषणा कारवाई गई लेकिन, कोई मालिक नहीं आया। इसके बाद बाद ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर अमन कुमार एवं ऑन ड्यूटी पॉइंट्स मैंन श्री तुलसीराम के सामने इस बैग को खोलकर चेक किया तो इसमें सफेद रंग की धातु जिस पर सिल्वर 999 100 ग्राम 999 फाइन सिल्वर बिस्किट 10 नग, सफेद रंग की धातु जिस पर सिल्वर 999 50 ग्राम 999 फाइन सिल्वर बिस्किट 10 नग,  500 रुपए  के 65 नोट 32500 रुपए नगद, उपयोग सुधा कपड़ों की जोड़ियां 10 नग एवं दाढ़ी बनाने का सामान सेविंग किट  सामान की कीमत लगभग 1.35 लाख रुपए है। इस बैग को आबूरोड रेलवे पुलिस थाना को सौप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 7 0 4 7
Users Today : 9
Users Yesterday : 4