– मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण
उदयपुर, 14 फरवरी। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गठित स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण और कन्वर्जेंस विभागों की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में स्वीप प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी एवं जिला आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा और राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ महामाया प्रसाद चौबीसा ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों, वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम एप, सी-विजिल एप का सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया। साथ ही ईएलसी, वोटर अवेयरनेस फार्म, बूथ अवेयरनेस ग्रुप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए सभी पात्र मतदाताओं का मतदाता पंजीयन तथा चुनाव में मतदान सुनिश्चित करने से ही लोकतंत्र मजबूत होगा। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की उपनिदेशक शीतल अग्रवाल ने सोशल मीडिया हैण्डल्स के बारे में जानकारी देते हुए मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार के बारे में समझाया। बैठक में जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों से स्वीप मास्टर ट्रेनर तथा 21 समन्वय विभागों के अधिकारी-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।