अतिरिक्त सचिव चरण जीत सिंह खमनोर दौरे पर
चैत्री रोज प्रोडक्शन शॉप व यूनिट के उत्पादन की जानकारी ली
राजसमंद. अतिरिक्त सचिव ग्रामीण विकास भारत सरकार के चरण जीत सिंह व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन मैनेजर बजरंग पटनायक ने राजसमंद जिले के खमनोर ब्लॉक का दौरा किया। इस दौरान अतिरिक्त सचिव ने क्षेत्र में राजीविका के तहत महिला समूहों के प्रोडक्शन को देखा और उत्पादन की जानकारी ली।
जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा के अनुसार उन्होंने रुपण माता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित किए जा रहे चैत्री रोज प्रोडक्शन शॉप व यूनिट का दौरा कर निर्मित किए जा रहे उत्पादों एवं कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
उन्होंने उत्पादों की सराहना करते हुए उसके पर्याप्त मात्रा में उत्पादन, उसकी ब्रांडिंग और मार्केटिंग को और ज्यादा बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। बाद में खमनोर के महाराणा प्रताप क्लस्टर लेवल फेडरेशन के नव निर्मित भवन का अवलोकन कर कलस्टर की बैठक में भाग लिया। यहां उन्होंने पहले स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित किए जा रहे उत्पाद में हर्बल गुलाब, मीनाकारी, टेराकोटा, एलोविरा साबुन, काले गेहूँ और उड़ान परियोजना के तहत सैनिटरी पैड प्रदर्शनी का अवलोकन किया ओर जानकारी ली बाद में बैठक में चर्चा की।