उदयपुर, 10 मार्च। रामनाथपुरम तमिलनाडु में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय सीनियर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की पदक विजेता टीम का हिस्सा रही उदयपुर जिले की आदिवासी छात्रा यशोदा का सम्मान किया गया।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राजस्थान को कांस्य पदक जिताने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाली ग्राम पंचायत धार निवासी छात्रा यशोदा गमेती के उदयपुर पहुंचने पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में भील समाज सुधार समिति, जिला उदयपुर आदिवासी समाज सेवा सुधार संस्था, भीलू राणा दल आदि सामाजिक संस्थाओं ने सम्मान किया। इसके पश्चात जुलूस के रूप में धार पहुंचे। इस अवसर पर अध्यक्ष देवीलाल दाणा, लक्ष्मण भील, सचिव राजकुमार खराड़ी, दुर्गा शंकर भील, फतहलाल भील, मोहनलाल भील चेयर मैन, वक्ताराम भील, मांगीलाल, जय सिंह, राजू लाल, शंभू लाल भील ,भीलू राणा दल मेवाड़ संस्थापक जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष मोतीलाल, प्रवीण वडेरा, बंशीलाल खराड़ी, पूर्व सरपंच धार शांतिलाल गमेती, पूर्व राष्ट्रीय पदक विजेता गोमती गमेती, मांगीलाल गमेती, राष्ट्रिय स्तरीय खिलाड़ी भगवती गमेती, मोहनलाल गमेती, दया शंकर गमेती, माधव लाल, नवदीप सिंह व प्रशिक्षक नीरज बत्रा आदि उपस्थित रहे।
केप्शन
यशोदा 1 एवं 2
उदयपुर। यशोदा गमेती का स्वागत करते विधायक फूलसिंह मीणा सहित अन्य।