निर्वाचन विभाग का विशेष अभियान

Facebook
Twitter
WhatsApp

निर्वाचन विभाग का विशेष अभियान

रविवार को मतदान बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची से जुड़े काम करेंगे

 

राजसमंद. राजसमंद में निर्वाचन विभाग के विशेष अभियान के तहत जिले के मतदान बूथों पर सुबह से शाम तक बीएलओ मौजूद रहे। रविवार को जिले के सभी 984 मतदान बूथों पर सुबह से शाम तक आमजन मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटाने, संशोधन कराने के लिए अपने बूथों पर जा सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृज मोहन बैरवा के अनुसार सुबह से से शाम तक सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रह कर मतदाताओं का सहयोग कर यह कार्य संपन्न कराएंगे। इसे लेकर निर्वाचन विभाग ने आदेश जारी किया है।

उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमदत्त दीक्षित द्वारा जारी आदेश के अनुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में नाम, क्रमांक एवं मतदान केन्द्र के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए 10 मार्च रविवार को विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम खोजने के अभियान के दौरान सभी बूथ लेवल अधिकारियों, सुपरवाइजरों एवं बूथ लेवल फील्ड फंक्शनरीज की सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थिति रहेंगे।

मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के अभियान के दौरान मतदाता एप्स यथा वीएचए, ईसीआई-सक्षम, केवाईसी, सी-विजिल, 1950 आदि विभिन्न मतदाता जागरूकता पोस्टर्स का प्रदर्शन किए जायेंगे। साथ ही मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता सूची में अपना नाम देखने के बारे में हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाए।

उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रविवार 10 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची में अपना नाम, मतदाता क्रमांक, मतदान केन्द्र खोजने के लिए विशेष अभियान का आयोजन करें। अभियान के दौरान मतदाता सूची में अपना नाम खोजने वालों की सूचना का विवरण गूगल शीट लिंक में भराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 4 9
Users Today : 6
Users Yesterday : 35