उदयपुर, 28 फरवरी। बॉम्बे आर्ट सोसायटी की 132वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी में उदयपुर के आर्टिस्ट डॉ.निर्मल यादव द्वारा बनाई कृति कुण्डलिनी का चयन हुआ है। बॉम्बे आर्ट सोसायटी के पुरुस्कार समारोह और प्रदर्शनी का आयोजन काला घोड़ा स्थित जहाँगीर आर्ट गैलरी मुम्बई में हुआ, जिसका शुभारंभ महाराष्ट्र सरकार के गवर्नर रमेश बैस ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में एमिनेंट एक्टर व आर्टिस्ट पद्मश्री मनोज जोशी उपस्थित रहे।
निर्मल यादव की चयनित कृति ‘कुण्डलिनी‘ स्पेस एब्स्ट्रैक्ट सीरीज़ का भाग है जिसमे चंचल और अस्थिर मन को अनंत ब्रह्मांड के रूप में दर्शाया है और जीवन को इसमें प्लानेट स्वरूप दर्शाया है। अवचेतन मन और कुण्डलनी शक्ति के जागृति प्रकिया को अमूर्त चित्रण से दर्शाया है। यह प्रदर्शनी 4 मार्च तक जहाँगीर आर्ट गैलरी में प्रातः 11 से शाम 7 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।