उदयपुर, 28 फरवरी। जिला कलेक्ट्रेट स्थित मिनी सभागार में बुधवार को जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ललित कुमार नागौरी की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान विभाग द्वारा चलाई जा रही ही विभिन्न योजनाओं के तहत जारी निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए नागौरी ने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ियों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित होनी चाहिए, वहीं उन्होंने आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु अधिकारियों को अधिकतम विभागीय लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान नागौरी ने जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, साथ ही जिले में विद्यालयों एवं आंगनवाड़ियों में एफएचटीसी कनेक्शन की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के संदर्भ में भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कार्यों को मार्च माह में शत प्रतिशत पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाई जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
बैठक में एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता भवानी शंकर शर्मा, अधिशासी अभियंता लाल सिंह मीणा, पीएचईडी सहायक अभियंता गोपाल सिंह सिसोदिया, आलोक गरासिया, मनोहर सिंह, ज्योति चौधरी, पायल व्यास समेत विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।