उदयपुर, 22 फरवरी। उदयपुर संघ के वरिष्ठ प्रचारक और हिमालय परिवार के राष्ट्रीय संरक्षक इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में समस्त भारत के समस्त जिला मुख्यालय में अखिल भारतीय हिमालय परिवार संस्था के द्वारा, पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में जल्दी से जल्दी विलय करने के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को सौंपा। हिमालय परिवार के प्रदेश मंत्री अरविंद जरौली , प्रदेश उपाध्यक्ष रमन शुद तथा चित्तौड़ प्रांत संयोजक डॉ. सुशील निंबार्क के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में मांग की गई कि देश की संसद ने 22 फरवरी 1994 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया था कि भारत पाकिस्तान के नाजायज कब्जे से पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराएगा इसी प्रस्ताव का स्मरण करने के लिए ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन में यह भी जानना चाहा है कि यह महत्वपूर्ण कार्य जल्दी से जल्दी संपूर्ण किया जावे , साथ ही यह भी जानकारी चाहि गई है कि आखिर कब तक भारत च्व्ज्ञ को अपने अधिकार क्षेत्र में कर लेगा ।
ज्ञापन देते वक्त प्रतिनिधिमंडल में हिमालय परिवार जिला कार्यकारिणी के बंशीधर आचार्य, जगदीश जागेटिया, नरेंद्र रांका, सोहन शर्मा, जितेंद्र मारू, अनिल पुनमिया, शिल्पा पामेचा भी उपस्थित थे।