35 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी, 501 कर्टन जब्तः पंजाब से अहमदाबाद जा रहा था ट्रक, खेरवाड़ा थाना पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
खेरवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त कर 501 कार्टन पंजाब निर्मित शराब बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यूपी 22 बी 0726 नंबर का ट्रक उदयपुर से खेरवाड़ा की तरफ आ रहा है, जिसमें अवैध शराब भरी है। जो तस्करी कर पंजाब से उदयपुर-खेरवाड़ा होते हुए अहमदाबाद जाने वाली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टोल नाका से पहले अहमदाबाद रोड पर नाकाबंदी शुरू की। पुलिस जाब्ता ने ट्रक रुकवाया। तलाशी में प्लास्टिक के कट्टो के नीचे छिपाए शराब से भरे कर्टन दिखाई दिए।
इस बारे में जब चालक से शराब परिवहन करने और इसके लाइसेंस के बारे पूछा गया तो उसके पास कुछ नहीं मिला। इसके बाद ट्रक को जब्त करने की कार्रवाई की गई। चालक मग्गाराम को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में चालक ने बताया कि वह पंजाब के लुधियाना से गुजरात के अहमदाबाद ट्रक को ले जा रहा था। पुलिस चालक से इस बारे में भी पूछताछ कर रही है कि शराब कहां से लेकर आ रहा था और किसको दी जानी थी। फिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच में जुटी है।