सड़क सुरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल

Facebook
Twitter
WhatsApp

सडक सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रम
सड़क सुरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल

नाथद्वारा 13 फरवरी 2024

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है इसके लिए व्यापक स्तर पर काम हो रहे हैं जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके परंतु समग्र सडक दुर्घटनाओं को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए आम जन जागृति और हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिला कलेक्टर ने इस बात पर जोर दिया कि सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। महिलाएं हर काम करीने से करती है यदि उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति परिवार को समझाना प्रारंभ कर दिया तो निश्चित यह काफी प्रभावशाली होगा।
जिला कलेक्टर मंगलवार को नाथद्वारा बस स्टैंड पर 35 वें राष्ट्रीय सुरक्षा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिला परिवहन विभाग, राजस्थान बस आपरेटिव सोसायटी जयपुर तथा श्रीनाथ प्राईवेट बस ऑनर्स सोसायटी, नाथद्वारा की ओर से सडक सुरक्षा जन जागृति कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का जिम्मेदारी के साथ पालन करना चाहिए और समय समय पर सड़क सुरक्षा जागृति के कार्यक्रम आयोजित होने से भी हमें सड़क सुरक्षा दुर्घटनाओं को रोकने में सफलता जरूर मिलेगी।


कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रादेशिक परिवहन अधिकारी प्रभुलाल बामनिया ने की उन्हौने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को प्रभावी ढंग से लागू करना आवश्यक है। सार्वजनिक परिवहन न सिर्फ सड़क दुर्घटना को कम करते हैं वही प्रदूषण, पार्किंग जैसी कई समस्याओं का समाधान और देश की आर्थिक स्थिति में भी सहयोग करते हैं।
कार्यक्रम में बस और कार ऑपरेटर कानफेडरेशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमेन जगदेव सिंह खालसा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सरकार के स्तर पर बड़े स्तर पर कार्य होना चाहिए, कुछ काम हो भी रहे हैं उन्हें और अधिक गंभीरता से करने की आवश्यकता है।
इससे पूर्व राष्ट्रीय स्तर की इंडिया रोड सेफ्टी काउंसिल के पूर्व सदस्य एवं एनफोर्समेंट समिति सदस्य बाबूलाल चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने उद्बोधन में कहां की सड़क सुरक्षा के लिए सिस्टम में भी सुधार करना होगा। इसमें से 4 इ को मानना होगा जिसमे एक इ का मतलब एजुकेशन, एक इंजीनियरिंग एक इ एनफोर्समेंट और एक इ इंटेंसिव केयर यूनिट होती है । कार्यक्रम का संयुक्त संचालन अरविंद मुखिया एवं दिनेश श्रीमाली ने किया।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा ,जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, प्रतिपक्ष नेता प्रदीप काबरा, श्रीनाथ बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषनारायण माली, कांकरोली मोटर संगठन के अध्यक्ष मुकेश टाक, मेवाड़ वागड अध्यक्ष अमित यादव संभागीय स्टेट कैरिज के अध्यक्ष कमल सिंह चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पत्रकार अरविंद मुखिया की ओर से तैयार की गई एक पुस्तिका जान है तो जहान है का लोकार्पण भी किया गया।
इसके साथ ही नगर में विशिष्ट उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित विवेक गुर्जर ,श्रीमती नेहा राव, राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित महिमा श्रीमाली, कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, नाथद्वारा की दंगल गर्ल वंशिका शर्मा, राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन में अपना कौशल दिखाने वाले बाल खिलाड़ी दर्शिल चौधरी सहित सड़क सुरक्षा प्रतिबद्ध वाहन चालको को भी सम्मानित किया गया। आभार सड़क सुरक्षा में जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शरण शर्मा ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेयर बाजार अपडेट

मौसम का हाल

क्या आप \"Patrika Tv Livenews\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Our Visitor

0 0 6 5 5 0
Users Today : 7
Users Yesterday : 35